रिलायंस के शेयरों में तगड़ी उछाल, 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर तक पहुंचा भाव
Stock market News Updates: दिग्गज बिजनेस मैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में आज 3.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

दिग्गज बिजनेस मैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में आज 3.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को एक वक्त बीएसई में 2949.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह नया 52 वीक हाई था। तब मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये को क्रॉस कर गया। बता दें, बाजार बंद होने के समय कंपनी के एक शेयर की कीमत 2914.75 रुपये थी।
एनएसई की बात करें तो वहां रिलायंस इंडस्ट्रीज का इंट्रा-डे हाई 2949.80 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी अपने 52 वीक लो लेवल 2012.14 रुपये से 47 प्रतिशत की तेजी हासिल कर चुका है।
यह भी पढ़ेंः अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर, तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी
मार्केट कैप में तेज इजाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स में सबसे अधिक योगदान करने वाला है। यह स्टॉक बीएसई की तेजी में 157 प्वाइंट्स कॉन्ट्रीब्यूट किया। बीएसई की क्लोजिंग 72000 के पार हुई है। मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप सबसे अधिक है। 29 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये का क्रॉस किया था।
अकेले जनवरी में ही रिलायंस के शेयरों में 10 प्रतिशत की तेजी आ गई है। नवंबर से लेकर फरवरी तक लगातार चौथे महीना मुकेश अंबानी की कंपनी ने शेयर बाजार में बढ़त बनाई है। नवंबर 2023 से अबतक दिग्गज कंपनी ने 29 प्रतिशत की तेजी हासिल की है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन रहा शानदार
रिलायंस इंस्ट्रीज के लिए दिसंबर क्वार्टर शानदार रहा। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19,641 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।