अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का तूफान, सेंसेक्स-निफ्टी पर भी पड़ सकता है असर
Share Market Update:अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को आए गिरावट के तूफान से वॉल स्ट्रीट के प्रमुख संवेदी सूचकांक अंधेमुंह गिर गए। Dow Jones, S&P और Nasdaq में भारी गिरावट दर्ज की गई।
अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को आए गिरावट के तूफान से वॉल स्ट्रीट के प्रमुख संवेदी सूचकांक अंधेमुंह गिर गए। Dow Jones, S&P और Nasdaq में भारी गिरावट दर्ज की गई। Dow Jones ने 1.08 फीसद या 373 अंकों का गोता लगाकर 3499 के स्तर पर बंद हुआ। Nasdaq में 1.87 फीसद की गिरावट रही और यह 257 अंक टूटकर 13463 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी में भी 1.35 फीसद या 59 अंकों की कमजोरी के साथ 4376 के स्तर पर बंद हुआ। अगर अमेरिकी शेयर बाजारों की गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ा तो आज सेंसेक्स और निफ्टी में भूचाल आ सकता है।
शुक्रवार को व्योमिंग के जैक्सन होल में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले गुरुवार को अमेरिकी शेयरों में 1% से अधिक की गिरावट आई। फेड प्रमुख पॉवेल द्वारा धैर्य का संकेत देने की संभावना है, साथ ही आगे दरों में बढ़ोतरी का दरवाजा भी खुला रखा गया है। वह संभवतः दर में कटौती की संभावनाओं पर भी जोर देंगे। चूंकि मुद्रास्फीति अभी भी बहुत अधिक है लेकिन नीचे आ रही है, नीति निर्माताओं को कार्रवाई करने की कम तात्कालिकता दिख रही है। हाल के सप्ताहों में 10-वर्षीय ट्रेजरी पैदावार में बड़ी उछाल का मतलब है कि बाजार दरें काफी सख्त हो गई हैं, जिससे आधिकारिक फेड दर बढ़ोतरी की आवश्यकता कम हो गई है।
भारतीय शेयर बजारों के लिए अच्छा नहीं रहा बीता गुरुवार
इससे पहले भारतीय शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लगा और सेंसेक्स 181 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। मुख्य रूप से सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में बिकवाली से बाजार में गिरावट रही।सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 180.96 अंक की गिरावट के साथ 65,252.34 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 65,913.77 अंक तक गया और नीचे में 65,181.94 अंक तक आया। निफ्टी भी 57.30 अंक की गिरावट के साथ 19,386.70 अंक पर बंद हुआ।
बता दें अमेरिकी बाजार में बुधवार रात तेजी और एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। हालांकि, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), पेट्रोलियम और बैंक शेयरों में बिकवाली से दोनों सूचकांक नुकसान में आ गए।सेंसेक्स के शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे ज्यादा 4.99 प्रतिशत नीचे आया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।