Storm of decline in American stock market too may impact Dalal Street today अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट का तूफान, आज दलाल स्ट्रीट पर पड़ सकता है असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Storm of decline in American stock market too may impact Dalal Street today

अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट का तूफान, आज दलाल स्ट्रीट पर पड़ सकता है असर

Stock Market News: शेयर बाजार में दो दिन से चल रही गिरावट की आंधी आज तूफान में बदल सकती है। क्योंकि, गुरुवार को वॉल स्ट्रीट में गिरावट का तूफान आया था। इसका असर दलाल स्ट्रीट पर पड़ सकता है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 07:09 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट का तूफान, आज दलाल स्ट्रीट पर पड़ सकता है असर

Stock Market Updtaes: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को हाहाकार के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में भी गिरावट का तूफान आया। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख सूचकांक डाऊ जोन्स 1.08 फीसद गिरकर 34070 पर आ गया। एसएंडपी में 1.64 फीसद की गिरावट आई। नैस्डैक 1.82 फीसद लुढ़क गया। अगर इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो यह शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे साबित हो सकता है।

अच्छे नहीं संकेत: जोखिम उठाने की क्षमता कम होने के कारण वॉल स्ट्रीट पर रात भर की गिरावट के बाद शुक्रवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। बैंक ऑफ जापान के फैसले से पहले जापान के निक्केई 225 में 1.15% की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 0.92% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.87% गिरा और कोस्डेक 0.7% गिरा। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक वायदा एचएसआई के 17,655.41 के बंद स्तर की तुलना में कम होकर 17,585 पर कारोबार कर रहा था। गिफ्ट निफ्टी 19,669 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी फ्यूचर्स का पिछला बंद 19,769 था, जो भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची रहने की चिंताओं के बीच अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक गुरुवार को तेजी से गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड 16 साल के शिखर पर पहुंच गया। शेयरों की बात करें तो सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले थे अलेक्जेंड्रिया रियल एस्टेट इक्विटीज इंक जो 8.29% गिरकर 102.93 पर आ गया, बोस्टन प्रॉपर्टीज इंक 7.14% गिरकर 60.88 पर आ गया और सीज़र्स एंटरटेनमेंट कॉर्पोरेशन 5.30% गिरकर 47.51 पर था।

नैस्डैक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले ट्रैवेरे थेरेप्यूटिक्स इंक 40.68% गिरकर 7.64 पर आ गया, चेचे ग्रुप इंक 40.60% गिरकर 14.85 पर आ गया और सीलोस थेरेप्यूटिक्स इंक (NASDAQ:SEEL) जो था। समाप्ति पर 37.73% गिरकर 0.19 पर आ गया। नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज पर 2479 गिरे और 1001 बढ़े।

सबसे बड़े नुकसान उठाने वाले स्टॉक्स में सिस्को सिस्टम्स इंक शामिल है, जो देर से कारोबार में 3.89% या 2.16 डॉलर गिरकर 53.34 पर बंद हुआ। टेस्ला में 2.62 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। एप्पल इंक 0.89 फीसद टूटा तो अमेजन इंक 4.41 फसद लुढ़क गया। NVIDIA कार्प भी 2.89 फीसद टूटकर 410.17 डॉलर पर आ गया।

भारतीय शेयर बाजार में 3 दिन से कोहराम

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के लंबे समय तक ब्याज की दर ऊंची बने रहने के संकेत से विश्व बाजार में आई गिरावट से निराश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर चौतरफा बिकवाली करने से घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भी हाहाकार रहा। इससे पहले बुधवार को बाजार बेदम हो गया था।  सेंसेक्स 570.60 अंक का गोता लगाकर 66230.24 अंक और निफ्टी 159.05 अंक की गिरावट लेकर 19742.35 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.99 प्रतिशत टूटकर 31,992.41 अंक और स्मॉलकैप 0.98 प्रतिशत लुढ़ककर 37,043.75 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,110.69 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।