Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock To buy Union Bank Of India share may up to 165 rupees expert says buy delivered 140 pc from 52 week low - Business News India

₹165 तक जा सकता यह शेयर, लगातार कर रहा मालामाल, 140% चढ़ चुका है भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

Union Bank Of India share: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर तीमाही नतीजों के बाद से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 1% चढ़कर 144.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 10:24 AM
share Share

Union Bank Of India share: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर तीमाही नतीजों के बाद से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 1% चढ़कर 144.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका 52 वीक का हाई प्रासइ 145.25 रुपये है, इसे बैंक के शेयरों ने 20 जनवरी 2024 को छुआ था। वहीं, इसका 52 वीक लो प्राइस 60.32 रुपये है, इसे इसने 28 मार्च 2023 में छुआ था। यानी 52 वीक लो प्राइस से यह शेयर वर्तमान में 140% चढ़ गया है। एक साल में स्टॉक में 82% की तेजी आई है। बता दें कि यह पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में टॉप प्रदर्शन करने वालों में से एक बन गया है। 

लगातार दे रहा शानदार रिटर्न
आपको बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं। दो साल में इस शेयर ने करीबन 250% तक का रिटर्न दिया है। बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 1,06,294.51 करोड़ रुपये हो गया है। यूनियन बैंक का एक साल का बीटा 0.7 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है।

क्या है ब्रोकरेज की राय
तकनीकी रूप से स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 74.4 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड ज़ोन में कारोबार कर रहा है। यूनियन बैंक के शेयर 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल ने तीसरी तिमाही की कमाई के बाद ऋणदाता के लिए अपना टारगेट प्राइस  165 रुपये बनाए रखा है। आनंद राठी ने 166 रुपये का टारगेट दिया। 

दिसंबर तिमाही के नतीजे
सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 60 प्रतिशत उछाल के साथ 3,590 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,249 करोड़ रुपये रहा था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने 20 जनवरी को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 29,137 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,154 करोड़ रुपये थी। बैंक ने बताया की आलोच्य तिमाही में उसकी ब्याज आय 25,363 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,883 करोड़ रुपये थी। बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को सुधरकर 4.83 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 7.93 प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.08 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 2.14 प्रतिशत था।

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में जानकारी दी गई है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।


 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें