बकरीद के मौके पर आज बंद है शेयर बाजार, बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी
Stock market holiday: बीएसई और एनएसई में कारोबार आज ईद-उल-अजहा के उपलक्ष्य में बंद रहेगा। वहीं बैंक (Bank) और सरकारी दफ्तरों (Government Offices) भी बकरीद के मौके पर छुट्टी रहेगी।
Stock market holiday: बीएसई और एनएसई में कारोबार आज ईद-उल-अजहा के उपलक्ष्य में बंद रहेगा। वहीं बैंक और सरकारी दफ्तरों भी बकरीद के मौके पर छुट्टी रहेगी। शुक्रवार को सामान्य कारोबारी दिनों की तरह इन बाजारों में कारोबार होगा। बीएसई और एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बकरीद त्योहार की छुट्टी 29 जून 2023 को कर दी गई है। बकरीद के लिए शेयर बाजार की छुट्टी को एनएसई द्वारा संशोधित किया गया है और एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट ने छुट्टी को 28 जून 2023 की बजाय 29 जून को कर दिया है।
महाराष्ट्र सरकार ने बकरीद के अवसर पर 29 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। उसे ध्यान में रखते हुए दोनों शेयर बाजारों में कारोबार बंद रखने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें: Bank Holidays: जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछलकर उच्चतम स्तर पर बंद
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख और घरेलू बाजारों में विदेशी पूंजी आवक बढ़ने से बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दौरान सेंसेक्स पहली बार 64,000 अंक और निफ्टी 19,000 अंक के पार पहुंचा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 499.39 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 63,915.42 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 634.41 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 64,050.44 अंक के अपने सर्वकालिक स्तर पर भी पहुंच गया था।
एनएसई का निफ्टी भी 154.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत चढ़कर 18,972.10 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 193.85 अंक यानी एक प्रतिशत तक चढ़कर 19,011.25 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
इस साल शेयर बाजार की छुट्टियां
SI.NO. अवकाश दिनांक दिन
1 गणतंत्र दिवस जनवरी 26,2023 गुरुवार
2 होली मार्च 07,2023 मंगलवार
3 राम नवमी 30 मार्च 2023 गुरुवार
4 महावीर जयंती अप्रैल 04,2023 मंगलवार
5 गुड फ्राइडे अप्रैल 07,2023 शुक्रवार
6 डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल,2023 शुक्रवार
7 महाराष्ट्र दिवस 01 मई,2023 सोमवार
8 बकरीद जून 28,2023 बुधवार
9 स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 मंगलवार
10 गणेश चतुर्थी 19 सितंबर,2023 मंगलवार
11 महात्मा गांधी जयंती 02 अक्टूबर,2023 सोमवार
12 दशहरा अक्टूबर 24,2023 मंगलवार
13 दिवाली बलिप्रतिपदा नवंबर 14,2023 मंगलवार
14 गुरुनानक जयंती 27 नवंबर,2023 सोमवार
15 क्रिसमस दिसंबर 25,2023 सोमवार
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।