Stock Market Today 25 Jan 2024 sensex open 71022 points these share in focus शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 300 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी 21,352 पर क्लोज, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Today 25 Jan 2024 sensex open 71022 points these share in focus

शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 300 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी 21,352 पर क्लोज

Stock Market Today: सेंसेक्स 700 अंक तक टूट गया। सेंसेक्स 705.29 अंकों से अधिक गिरकर 70,337.14 पर कारोबार कर रहा था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 04:23 PM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 300 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी 21,352 पर क्लोज

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज का कुछ खा नहीं रहा। भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स 359.64 अंक टूटकर 70,700.67 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 101.35 अंक के नुकसान से 21,352.60 अंक पर बंद हुआ।

सुबह 11:00 बजे: सेंसेक्स 700 अंक तक टूट गया। सेंसेक्स 705.29 अंकों से अधिक गिरकर 70,337.14 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 194.25 अंक यानी -0.91% गिरकर 21,259.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप घटकर 3,69,41,808.98 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले बुधवार को मार्केट कैप 3,71,18,500.62  करोड़ रुपये था। यानी आज अब तीन घंटे के कारोबार में ही निवेशकों के 1.77 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। 

सुबह 10:15 बजे: गणतंत्र दिवस से पहले बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 600 अंक तक टूट गया। 10:20 बजे सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक गिरकर 70,545.49 पर कारोबार कर रहा था। 

सुबह 9:58 बजे: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ रही है। सेंसेक्स 302.68 अंक यानी 0.43% गिरकर 70,757.63 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 82 अंक यानी 0.38% टूटकर 21,371.95 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले शेयर बाजार में आज मामूली गिरावट के साथ ओपन हुआ था। सेंसेक्स 38.21 अंक यानी 0.05% गिरकर 71,022.10 पर ओपन हुआ था। इसके अलावा निफ्टी 31.60 अंक यानी 0.15% की गिरावट के साथ 21,422.35 पर खुला था। बता दें कि आज गुरुवार इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है, क्योंकि कल शुक्रवार को गणतन्त्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। मंगलवार को भारी के बाद बुधवार को बाजार में रिकवरी देखी गई। 

शेयरों के हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ। इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आपको बता दें कि आज गुरुवार को अडानी पावर Asahi India Glass, Equitas SFB, KFIN Tech, LT Foods, Vedant Fashions, Shakti Pumps, Sterlite Tech, Tata Technologies और TVS Holdings, ACC, AU Small Finance Bank, IEX, MGL, SBI Card, Shriram Finance, Syngene International, Vedanta, PNB, HPCL और Chola Investment समेत कई अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे। 

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में, जबकि जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 6,934.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।