Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock market closed today on account of Ganesh Chaturthi holidays in banks of these cities

गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आज शेयर बाजार बंद, इन शहरों के बैंकों में छुट्टी

गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आज यानी बुधवार 31 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं देश के कई शहरों में आज बैंक भी बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार कुल 9 शहरों में कल बैंक बंद रहेंगे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Aug 2022 05:28 AM
share Share
Follow Us on

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के उपलक्ष्य में आज यानी बुधवार 31 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं देश के कई शहरों में आज बैंक (Bank Holiday) भी बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार कुल 9 शहरों में कल बैंक बंद रहेंगे। उन 9 शहरों में बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई शामिल है, लेकिर दिल्ली और कोलकाता में बैंक आज खुले रहेंगे। बता दें, 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को महाराष्ट्र और आस-पास के राज्यों में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। 

गोवा में 1 सितंबर को भी गणेश चतुर्थी की वजह से बैंक कर्मियों का अवकाश रहेगा। रिजर्व बैंक ऑफ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, भुवनेश्वर, पणजी, मुंबई, चेन्नई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।

सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? 

डेट    बंद रहने का कारण    कहां
1   सितंबर  गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)    पणजी
4    सितंबर   रविवार    सभी जगह
6    सितंबर  कर्मा पूजा    रांची
7    सितंबर  पहला ओणम    कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
8    सितंबर  थिरूओणम    कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
9    सितंबर इंद्रजात्रा    गंगटोक
10  सितंबर    दूसरा शनिवार    सभी जगह
11  सितंबर   रविवार    सभी जगह
18  सितंबर  रविवार    सभी जगह
21  सितंबर   श्री नरवण गुरु समाधि दिवस    कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
24  सितंबर  चौथा शन‍िवार    सभी जगह
25  सितंबर  रव‍िवार    सभी जगह
25  सितंबर  नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा    इंफाल और जयपुर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें