Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़state bank of india hikes landing rates emi of loan burden will increase from 15 march of sbi customers - Business News India

SBI के करोड़ों ग्राहकों का लोन हुआ महंगा, आज से बढ़ जाएगा EMI का बोझ, बैंक ने बढ़ाए लेंडिंग रेट्स 

अगर आप निकट भविष्य में लोन लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का ऐलान किया है।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 02:52 PM
share Share

अगर आप निकट भविष्य में लोन लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा, बैंक ने अपने बेस रेट को भी बढ़ा दिया है। बैंक इन रेट्स को ही स्टैंडर्ड मानकर ग्राहकों को लोन देता है। यानी अब ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें आज यानी 15 मार्च से लागू हैं।

SBI के बढ़े हुए नए इंटरेस्ट रेट
बैंक ने बीपीएलआर रेट बढ़ाने के साथ ही बेस रेट में भी इजाफा किया है। बैंक ने बीपीएलआर रेट में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यानी अब यह रेट बढ़कर 14.15 पर्सेंट से 14.85 पर्सेंट हो गया है। इसके अलावा, बैंक ने अपने बेस रेट को भी बढ़ाकर 9.40 पर्सेंट से 10.10 पर्सेंट कर दिया है। हालांकि, बैंक पहले इन बेंचमार्क्स पर अपने ग्राहकों को लोन देता था। अब अधिकतर बैंक लोन देने के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) को बेंचमार्क बनाते हैं।

बैंक के वर्तमान MCLR रेट 
इससे पहले एसबीआई ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में भी इजाफा किया था। इस इजाफे के बाद बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर रेट 7.90 पर्सेंट, 1 महीने का एमसीएलआर रेट 8.10 पर्सेंट, 3 महीने का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 8.10 पर्सेंट और 6 महीने का एमसीएलआर रेट बढ़कर 8.40 पर्सेंट हो गया है। दूसरी ओर बैंक का 1 साल का एमसीएलआर रेट 8.50 पर्सेंट, 2 साल का एमसीएलआर रेट 8.60 पर्सेंट और 3 साल का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 8.70 पर्सेंट हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें