Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़State Bank of India has extended the dates of its special fixed deposit scheme know the complete details

गंगावरम पोर्ट पर 58.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में अडाणी पोर्ट्स, 3,604 करोड़ रुपये में होगी डील 

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने मंगलवार को कहा कि वह 3,604 करोड़ रुपये में डीवीआर राजू और उनके परिवार से गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस सौदे के बाद...

Tarun Pratap Singh न्यूज़ एजेंसी, नई दिल्लीTue, 23 March 2021 02:47 PM
share Share

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने मंगलवार को कहा कि वह 3,604 करोड़ रुपये में डीवीआर राजू और उनके परिवार से गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस सौदे के बाद जीपीएल में अडाणी पोर्ट की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 89.6 प्रतिशत हो जाएगी। 

जीपीएल आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्से में विशाखापट्टनम बंदरगाह के बगल में है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ''अडाणी समूह की प्रमुख शाखा अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) गंगावरम पोर्ट लिमिटेड में डीवीएस राजू और उनके परिवार की 58.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर रही है।" अधिग्रहण की कीमत 3,604 करोड़ रुपये है।

एपीएसईजेड ने तीन मार्च 2021 को जीपीएल में वारबर्ग पिंकस की 31.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की थी और ताजा अधिग्रहण के बाद जपीएल में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 89.6 प्रतिशत हो जाएगी। अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने ट्वीट किया, ''बंदरगाह भविष्य को आकार देने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। गंगावरम पोर्ट में एपीएसईजेट के 89.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने से अडाणी समूह पूरे भारत में अपनी कार्गो पहुंच को बढ़ाएगा। भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बंदरगाह विकासकर्ता और परिचालक के रूप में, हम भारत और आंध्र प्रदेश के औद्योगीकरण में तेजी लाएंगे।"

— Gautam Adani (@gautam_adani) March 23, 2021

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें