Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़state bank of india extended special fixed deposits scheme for 3 months getting 7-50 percent interest on fd - Business News India

SBI का बड़ा तोहफा, 3 महीने के लिए बढ़ाई खास FD स्कीम, मिल रहा 7.50% ब्याज

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बैंक इस स्कीम के तहत अपने ग्राहकों को कार्ड रेट से एडिशनल 100 बेसिस प्वाइंट का ब्याज देता है। इस स्कीम के तहत एफडी करने वालों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज मिलता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 April 2023 05:23 PM
share Share
Follow Us on

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के करोड़ों कस्टमर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने एक बार फिर सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम, ‘SBI WECARE’ की समय–सीमा को बढ़ा दिया है। यानी कि अब ग्राहक इस स्कीम के तहत 30 जून तक अपनी जमा पूंजी को निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। बता दें कि इस स्कीम को बैंक ने साल 2020 के मई महीने में लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें- ICICI बैंक की खास FD, इन ग्राहकों को 7.50% ब्याज, 4 दिन बाद बंद हो जाएगी स्कीम

इस स्कीम के तहत मिलेगा 7.50 पर्सेंट का ब्याज 
सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम, ‘SBI WECARE’ में ग्राहक 5 साल से लेकर 10 साल तक की समयावधि के लिए निवेश कर सकते हैं। एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बैंक इस स्कीम के तहत अपने ग्राहकों को कार्ड रेट से एडिशनल 100 बेसिस प्वाइंट का ब्याज देता है। इस स्कीम के तहत एफडी करने वाले ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज मिलता है।

यहां मिल रहा 7.90 पर्सेंट का ब्याज 
दूसरी ओर बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज देता है। इसके अलावा, बैंक ‘SBI Sarvottam’ एफडी स्कीम के तहत 1 साल की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 7.10 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.55 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं इसी स्कीम के तहत बैंक 2 साल की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 7.40 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें