Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़State Bank customers were troubled by the server throughout the day any transaction through Phone Pay Google Pay and UPI remained stalled

एसबीआई ने मांगी माफी, सर्वर ठप होने से दिन भर परेशान रहे ग्राहक

बैंक के ग्राहकों ने अपनी परेशानी के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत की। कई ग्राहकों ने बताया है कि उनके क्रेडिट कार्ड की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा। बैंक की वेबसाइट खुल नहीं रही।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो।, Tue, 4 April 2023 05:51 AM
share Share

एसबीआई का सर्वर अब काम करने लगा है। बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग समेत यूपीआई और योनो ऐप (YONO) सेवाएं सोमवार सुबह ही ठप हो गईं थीं। एसबीआई (SBI) का सर्वर ठप होने से ग्राहक दिनभर परेशान होते रहे। किसी को पैसा ट्रांसफर करना था तो किसी को क्रेडिट कार्ड का बकाया जमा कराना था। ग्राहक शिकायत कर रहे हैं कि फोन पे, गूगल पे और यूपीआई के जरिए कोई लेनदेन नहीं हो पा रहा है। बैंक ने ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए माफी मांग ली है।

बैंक के ग्राहकों ने अपनी परेशानी के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत की। कई ग्राहकों ने बताया है कि उनके क्रेडिट कार्ड की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा। बैंक की वेबसाइट खुल नहीं रही, उस पर फिर से कोशिश करने का संदेश दिखाया जा रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक ने बताया कि एसबीआई का पेमेंट गेटवे पिछले 32 घंटों से काम नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि ऐसी ही समस्या एक अप्रैल को भी बैंक के ग्राहकों को झेलनी पड़ी थी, लेकिन तब बैंक ने सर्वर के रखरखाव के सिलसिले में सेवा उपलब्ध न रहने की पूर्व सूचना ग्राहकों को दे दी थी।सबीआई ने रविवार को ट्वीट किया था कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनस और यूपीआई सर्विस एक अप्रैल को 13.30 बजे से 16.45 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।

बैंक ने मांगी क्षमा

बैंक ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया शिकायतों के जवाब में कहा, "हालांकि, समस्या हल हो गई है, और डिजिटल सेवाएं लाइव और बहाल हैं। हम अपने वैल्युएबल ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बैंक हमेशा उपायों को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। हम आपके धैर्य और एसबीआई में निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद देते हैं।" 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें