SpiceJet aircraft lessor Celestial Aviation exploring settlement - Business News India सुलह पर SpiceJet का फोकस, अब सेलेस्चल एविएशन से हो रही बात, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़SpiceJet aircraft lessor Celestial Aviation exploring settlement - Business News India

सुलह पर SpiceJet का फोकस, अब सेलेस्चल एविएशन से हो रही बात

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट और विमानों को किराये पर मुहैया कराने वाली कंपनी सेलेस्चल एविएशन के बीच मामले का निपटारा करने को लेकर बातचीत आगे बढ़ चुकी है।

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 10:49 PM
share Share
Follow Us on
सुलह पर SpiceJet का फोकस, अब सेलेस्चल एविएशन से हो रही बात

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट सुलह पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी की विमानों को किराये पर मुहैया कराने वाली कंपनी सेलेस्चल एविएशन के बीच मामले का निपटारा करने को लेकर बातचीत आगे बढ़ चुकी है। यह जानकारी मंगलवार को एनसीएलटी को दी गई। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में मामले की सुनवाई के दौरान वकील ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार कर लिया गया।

सेलेस्चल एविएशन सर्विसेज लिमिटेड ने स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की अर्जी एनसीएलटी में लगाई है। इसी अर्जी पर सुनवाई के दौरान यह प्रकरण सामने आया। मामले की अगली सुनवाई के लिए सात नवंबर की तारीख तय की गई है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सेलेस्चल एविएशन ने नौ विमानों के लिए 2.99 करोड़ डॉलर के भुगतान में चूक का दावा किया है। उसके पहले भी चार अन्य विमान प्रदाता कंपनियां स्पाइसजेट के खिलाफ अदालत का रुख कर चुकी हैं। 

20 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई: बता दें कि हाल ही में क्रेडिट सुइस के कानूनी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइसजेट की मांग मान ली है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइसजेट चेयरमैन अजय सिंह को क्रेडिट सुइस का बकाया चुकाने के लिए 6 महीनों तक का वक्त दिया है। इस दौरान एयरलाइन को 3 मिलियन डॉलर के बकाया का भुगतान करना होगा। मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी और इस तारीख पर भी अजय सिंह को अदालत में उपस्थित रहना होगा। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।