Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़special saving account scheme of suryoday small finance bank launched for women will get up to 7 percent interest - Business News India

महिलाओं के लिए स्पेशल Saving account स्कीम लॉन्च, मिलेगा 7% तक ब्याज, ये रहे खास फायदे

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday small finance Bank) ने महिलाओं के लिए स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम लॉन्च किया है। इस स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम के तहत महिलाओं को 7 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। 

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 10:08 AM
share Share
Follow Us on

पिछले 9 महीनों के दौरान लगातार अंतराल पर बढ़ रहे रेपो रेट (Repo rate) के बाद कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFB) ने भी अपने लेंडिंग रेट्स बढ़ा दिए हैं। इसी क्रम में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday small finance Bank) ने महिलाओं के लिए स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम लॉन्च किया है। इस स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम के तहत महिलाओं को 7 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, बढ़ गया BPLR रेट, अब लोन लेना महंगा, चुकानी होगी ज्यादा EMI

महिलाएं बनेंगी आर्थिक रूप से सशक्त
इस स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम का नाम ‘Suryoday Blossom Women's Saving Account’ है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ आर बसकर बाबू के अनुसार यह स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम महिलाओं के आर्थिक स्थिति को पहले से बेहतर बनाने में मदद करेगा। बता दें कि इस स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम को बैंक के 571 बैंकिंग आउटलेट और डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित किया जाएगा।

स्पेशल सेविंग अकाउंट स्कीम के ये होंगे फायदे

1.इस स्कीम के तहत फ्री Rupay प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर महिला ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ कैशबैक भी मिलेगा।
2. ब्याज दरों का भुगतान भी मंथली बेसिस पर होगा।
3. देश के कुछ चुनिंदा शहरों में टू व्हीलर लोन के प्रोसेसिंग फी पर मिलेगी छूट।
4. जहां संभव होगा डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
5. डेबिट कार्ड वैरिएंट के अनुसार इंश्योरेंस की सुविधा भी होगी।
6. एवरेज मंथली बैलेंस 10,000 रुपये होगा

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें