₹25 तक पहुंच सकता है इस बैंक का शेयर, कभी सवा रुपये था भाव
Budget Stock: बजट से पहले पोर्टफोलियो में अगर क्वालिटी शेयर शामिल करना चाहते हैं तो साउथ इंडियन बैंक एक बेहतर स्टॉक हो सकता है। कभी यह शेयर सवा रुपये के करीब था और अब 18 रुपये से अधिक पर है।
Budget Stock: बजट से पहले पोर्टफोलियो में अगर क्वालिटी शेयर शामिल करना चाहते हैं तो साउथ इंडियन बैंक एक बेहतर स्टॉक हो सकता है। कभी यह शेयर सवा रुपये के करीब था और अब 18 रुपये से अधिक पर ट्रेड कर रहा है। बता दें एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। शेयर बाजार की नजर भी बजट ऐलानों पर रहेगी। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक साउथ इंडियन बैंक में निवेशकों को आगे 39 फीसद का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है। पिछले छह महीने में अबतक इस शेयर में करीब 130 फीसद की उड़ान भरी है।
यह भी पढ़ें: 6 महीने में आधे से कम हो गए इन दिग्गज कंपनियों के शेयर भाव, एक्सपर्ट से जानें अब क्या करें निवेशक
साउथ इंडियन बैंक शेयर प्राइस हिस्ट्री: पिछले छह महीने में 130 फीसद से अधिक का रिटर्न देने वाला साउथ इंडियन बैंक का शेयर पिछले एक महीने में करीब 17 फीसद चढ़ चुका है। हालांकि, पिछले 5 दिन में इसका प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है और इस अवधि में इसने करीब 5 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल की बात करें तो अब यह करीब 6 फीसद टूट चुका है। हालांकि, एक जनवरी 1999 से अब तक इसने 1340 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। इस दिन यह शेयर मात्र 1.26 रुपये का था। इसका 52 हफ्ते का हाई 21.80 रुपये और लो 7.25 रुपये है।
South Indian Bank को ₹25 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह
जेएम फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने South Indian Bank को अपनी बजट पिक में शामिल करते हुए 25 रुपये का टारगेट दिया है। आज यह स्टॉक 18.05 रुपये से 18.30 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है। राहुल के मुताबिक स्टॉक में मौजूदा भाव से आगे करीब 39 फीसद का रिटर्न देखने को मिल सकता है। बैंक ने पिछले साल बहुत दमदार परफॉर्मेंस दिखाई है। टेक्निकल रूप से देखा जाए तो यह एक पुलबैक है, जिसमें खरीदारी का मौका बन रहा है। साउथ इंडियन बैंक में 15 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं। आने वाले 2-3 हफ्ते में स्टॉक में एक अच्छा ट्रैक्शन देखने को मिल सकता है।
राहुल के अलावा 6 अन्या एनॉलिस्ट ने साउथ इंडियन बैंक शेयर के बारे में सलाह दी है। इनमें से तीन विश्लेषकों ने खरीदारी और तीन ने होल्ड रखने को कहा है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।