सोना खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज, आज इतना सस्ता हो गया Gold, चांदी के चढ़े भाव, देखें जीएसटी समेत रेट
Gold-Silver Price Today: आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 57760 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 23 कैरेट सोना 57529, जबकि 22 कैरेट का दाम 53908 और 18 कैरेट का 43320 रुपये है। चांदी 71596 रुपये किलो है।

Gold-Silver Price Today 29 September 2023: त्योहरों से पहले सोना खरीदने वालों के गुड न्यूज है। सर्राफा बाजारों में आज जहां सोने (Gold Price Today) के हाजिर भाव में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं चांदी के रेट में भारी उछाल है। आज चांदी 1164 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है। जबकि, आज गोल्ड 999 यानी 24 कैरेट सोना 238 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 57760 रुपये पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 57529 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का दाम 52908 और 18 कैरेट का 43320 रुपये है। चांदी 70432 रुपये से चढ़कर 71596 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। ये रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं। आगे हम बताएंगे कि ज्वेलर का मुनाफा और जीएसटी समेत सोना किस रेट पर आपको मिलेगा?
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3979 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 6000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 58611 1758.33 60,369.33 66,406.26
Gold 995 (23 कैरेट) 58376 1751.28 60,127.28 66,140.01
Gold 916 (22 कैरेट) 53688 1610.64 55,298.64 60,828.50
Gold 750 (18 कैरेट) 43958 1318.74 45,276.74 49,804.41
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34287 1028.61 35,315.61 38,847.17
Silver 999 71020 (Rs/Kg) 2130.6 73,150.60 80,465.66
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।