Sona Chandi Bhav aaj 30 sep bulliom market after adding GST and profit gold crosses rs 57000 before Diwali Sona Chandi Bhav: दिवाली से पहले सोने-चांदी की बढ़ी चमक, जीएसटी और मुनाफा जोड़ने के बाद सोना 57000 के पार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Sona Chandi Bhav aaj 30 sep bulliom market after adding GST and profit gold crosses rs 57000 before Diwali

Sona Chandi Bhav: दिवाली से पहले सोने-चांदी की बढ़ी चमक, जीएसटी और मुनाफा जोड़ने के बाद सोना 57000 के पार

Gold Price Today: आज 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1510 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 51872 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57060 रुपये पहुंच जा रहा है

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 12:34 PM
share Share
Follow Us on
Sona Chandi Bhav: दिवाली से पहले सोने-चांदी की बढ़ी चमक, जीएसटी और मुनाफा जोड़ने के बाद सोना 57000 के पार

Gold Silver Price Today 30 Sept 2022: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की चमक पिछले दो दिन से लगातार बढ़ रही है। सोने-चांदी के भाव में आज भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोने के हाजिर भाव में आज 359 रुपये और चांदी में 381 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5892 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19969 रुपये सस्ती है। चांदी बुधवार के बंद भाव की तुलना में महंगी होकर 56039 रुपये पर खुली।


24 कैरेट सोना आज 50352  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50160 रुपये पर है। वहीं,  22 कैरेट 46132, जबकि 18 कैरेट 37772 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29462 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।  


सोना-चांदी (Gold-Silver) जिस रेट पर खुलते हैं, उससे कहीं अधिक दाम आपको देना पड़ता है। मसलन इसमें जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज तो जुड़ता ही है, साथ में ज्वेलर का मुनाफा भी ऐड होता है। ऐसे में आज आइए आपको बताते हैं कि जीएसटी औल ज्वेलर का एक अनुमानित मुनाफा जोड़ने के बाद आपको IBJA द्वारा  जारी रेट से कितना अधिक चुकाना पड़ता है...

जीएसटी और मुनाफा जोड़ने के बाद सोने के रेट

आज 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1510 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 51872 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57720 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63492 रुपये में देगा।
 

23 कैरेट गोल्ड पर कितना टैक्स

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 56831 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47515 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52267 रुपये का पड़ेगा।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 38905 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42795 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 30345 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33380 रुपये का पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य: बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।