Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Smallcap industrial stock HLE Glascoat zooms 16 percent after DSP Mutual Fund deal - Business News India

म्यूचुअल फंड ने गुजरात की कंपनी में खरीदे 24 लाख शेयर, 16% उछला भाव, मस्त हुआ निवेशकों का मूड

बता दें कि HLE ग्लासकोट एचएलई ग्लासकोट रिएक्टर, रिसीवर, स्टोरेज टैंक, कॉलम, एजिटेटर, वाल्व, पाइप और फिटिंग, संबंधित स्पेयर और सहायक उपकरण जैसे कार्बन स्टील ग्लास लाइन वाले उपकरण बनाती है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 08:16 AM
share Share
पर्सनल लोन

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को जब बाजार उतार-चढ़ाव को देख रहा था, उसी दौरान कुछ शेयरों में तूफानी तेजी आई। ऐसा ही एक शेयर- HLE ग्लासकोट का है। इस शेयर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ट्रेडिंग के दौरान 16 प्रतिशत की तेजी देखी और इसका भाव 587 रुपये पर पहुंच गया। HLE ग्लासकोट के शेयर में अचानक आई इस तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक डील है।

क्या है डील: दरअसल, डीएसपी म्यूचुअल फंड ने 121 करोड़ रुपये से अधिक में HLE ग्लासकोट में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। ब्लॉक डील के आंकड़ों से पता चलता है कि डीएसपी म्यूचुअल फंड के माइक्रो कैप फंड ने HLE ग्लासकोट के 24 लाख शेयर 505 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे। इससे पहले, HLE ग्लासकोट ने 79.9 करोड़ रुपये में किनाम एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (केईपीएल) में 35.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।

52 सप्ताह का निचला स्तर: HLE ग्लासकोट के शेयर 29 मार्च, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 466 रुपये पर आ गए थे। इसके बाद HLE ग्लासकोट के शेयर में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि सेंसेक्स में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कंपनी के बारे में: बता दें कि गुजरात की कंपनी HLE ग्लासकोट एचएलई ग्लासकोट रिएक्टर, रिसीवर, स्टोरेज टैंक, कॉलम, एजिटेटर, वाल्व, पाइप और फिटिंग, संबंधित स्पेयर और सहायक उपकरण जैसे कार्बन स्टील ग्लास लाइन वाले उपकरण बनाती है। कंपनी अन्य इंजीनियरिंग उपकरण और जैविक रसायन भी बनाती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आय एक साल पहले की अवधि में 659 करोड़ रुपये से बढ़कर 939 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2012 में मुनाफा भी 582 करोड़ रुपये से बढ़कर 698 करोड़ रुपये हो गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख