SJVN Share surges 15 percent today after govt allot 93200 crore rupees on budget 2024 president have also share - Business News India पावर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, सरकार के ऐलान का असर, राष्ट्रपति का भी है दांव, ₹146 हुआ भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SJVN Share surges 15 percent today after govt allot 93200 crore rupees on budget 2024 president have also share - Business News India

पावर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, सरकार के ऐलान का असर, राष्ट्रपति का भी है दांव, ₹146 हुआ भाव

SJVN Share: बीते एक फरवरी को अंतरिम बजट के बाद पावर जनरेशन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की जबरदस्त खरीदारी हो रही है। इसमें से एक पावर जनेरशन से जुड़ी कंपनी SJVN लिमिटेड भी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on
पावर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, सरकार के ऐलान का असर, राष्ट्रपति का भी है दांव, ₹146 हुआ भाव

SJVN Share: बीते एक फरवरी को अंतरिम बजट के बाद पावर जनरेशन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की जबरदस्त खरीदारी हो रही है। इसमें से एक पावर जनेरशन से जुड़ी कंपनी SJVN लिमिटेड भी है। इस कंपनी के शेयर ने शुक्रवार को 146.30 रुपये के भाव को टच कर लिया। यह शेयर के 52 वीक का हाई भी है। शेयर की पिछली क्लोजिंग 127.50 रुपये की थी। इस लिहाज से शेयर अब तक करीब 15% चढ़ चुका है। वहीं, मार्च 2023 में शेयर की कीमत 30.39 रुपये थी जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

बजट में ऐलान
अंतरिम बजट में पावर पीएसयू के लिए फंड अलॉटमेंट 17% बढ़ाकर ₹93200 करोड़ कर दिया गया है। पिछले साल यह ₹79616 करोड़ था। एनएचपीसी को अलॉटमेंट पिछले साल के ₹9006 करोड़ से बढ़ाकर ₹11761 करोड़ कर दिया गया। वहीं पावर ग्रिड का आवंटन पिछले साल के ₹8800 करोड़ से बढ़ाकर ₹12250 करोड़ कर दिया गया। SJVN लिमिटेड की बात करें तो अलॉटमेंट पहले के ₹10000 करोड़ से बढ़ाकर ₹12000 करोड़ कर दिया गया। 

शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है
दिसंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो SJVN लिमिटेड में 81.85 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। इस सरकारी कंपनी में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (राष्ट्रपति) भी प्रमोटर हैं। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास कंपनी के 2,16,13,45,449 या 55 फीसदी शेयर हैं।

इसके अलावा 18.15 हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। इस बीच, SJVN लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 9 फरवरी 2024 को निर्धारित है। इस दिन कंपनी के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड देने पर भी विचार कर रही है।
 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।