Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shock to Baba Ramdev company Patanjali Foods q1 net profit fell by 64 percent

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स को झटका, पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 64 फीसद गिरा

Patanjali Foods Result: खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के काऱण बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 64 फीसद घटकर 87.75 करोड़ रुपये रह गया है।

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSat, 12 Aug 2023 08:23 AM
share Share
Follow Us on
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स को झटका, पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 64 फीसद गिरा

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 64 फीसद घटकर 87.75 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के काऱण मुनाफे में कमी आई है।

खाद्य तेल कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 241.25 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 7,810.50 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,370.07 करोड़ रुपये थी। खाद्य तेल सेगमेंट में कंपनी की बिक्री 5,890.73 करोड़ रुपये रही है।

सेल में 35.80 फीसद की उछाल: शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, खाद्य तेल राजस्व में गिरावट के बावजूद मात्रा में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 35.80 फीसद वृद्धि के साथ 1.4 लाख टन रही है। 

आरएचआई मैग्नेसिटा का शुद्ध लाभ 27 फीसद घटकर 60 करोड़ रुपये पर

आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध 27 फीसद घटकर 59.71 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 81.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जून तिमाही में कुल आय हालांकि बढ़कर 678.79 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 604.65 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च जून, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 598.55 करोड़ रुपये हो गया जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 494.42 करोड़ रुपये था। 

ऑस्ट्रिया के वियना स्थित आरएचआई मैग्नेसिटा की इकाई आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया भारत में अग्रणी रिफ्रैक्टरी कंपनी है। रिफ्रैक्टरी एक विशेष गर्मी प्रतिरोधी सामग्री है। अपने विशेष गुणों के कारण, यह बहुत उच्च तापमान पर भी मूल स्वरूप में रह सकती है। मैग्नीशिया और एल्यूमिना इसके उत्पादन के लिए आवश्यक प्रमुख कच्चे माल हैं।

टीवी टुडे नेटवर्क के पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 75 फीसद गिरा

 टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड का 30 जून, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 75 फीसद घटकर 8.78 करोड़ रुपये रहा है। टीवी टुडे नेटवर्क ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि में 35.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। 

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को परिचालन आय 2.1 फीसद बढ़कर 222.75 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 218.15 करोड़ रुपये थी।     वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में टेलीविजन और अन्य मीडिया परिचालन से कंपनी की आय 218.84 करोड़ रुपये और रेडियो प्रसारण से 3.91 करोड़ रुपये रही। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल खर्च 21.16 फीसद बढ़कर 220.38 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में कंपनी की कुल आय साल भर पहले की तुलना में 1.46 फीसद घटकर 232.40 करोड़ रुपये रह गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें