Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shares of this petrochemical company fell more than 7 the unit is 39losing9 in Europe - Business News India

7% से ज्यादा लुढ़क गए इस पेट्रोकेमिकल कंपनी के शेयर, यूरोप में 'बंद' कर रही यूनिट

पेट्रोकेमिकल्स सेगमेंट की दिग्गज कंपनी रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries) कुछ दिन के लिए अपनी यूरोपियन यूनिट को बंद कर रही है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीFri, 9 Sep 2022 03:42 PM
share Share
Follow Us on

पेट्रोकेमिकल्स सेगमेंट की दिग्गज कंपनी रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries) कुछ दिन के लिए अपनी यूरोपियन यूनिट को बंद कर रही है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 186.80 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पेट्रोकेमिकल कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई रेन कॉर्बन (Rain Carbon) एक्सचेंज को यूरोप में एक ऑपरेटिंग यूनिट के अस्थायी रूप से बंद करने की जानकारी दी है।

एनर्जी-रिटेलेड कन्टिंजेंसी प्लान तैयार कर रही कंपनी
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, 'आने वाले विंटर सीजन के दौरान नेचुरल गैस की किल्लत और दाम बढ़ने की संभावना को देखते हुए कंपनी अपनी दूसरी यूरोपियन प्रॉडक्शन यूनिट्स के लिए एडिशनल एनर्जी-रिटेलेड कन्टिंजेंसी प्लान्स डिवेलप कर रही है।' रेन इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 201.35 रुपये पर बंद हुए थे। 

इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 21% की गिरावट 
यूएस हेडक्वॉर्टर वाली रेन कॉर्बन, एडवांस्ड मैटेरियल्स और कॉर्बन बेस्ड प्रॉडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी है। कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशंस के लिए रेन कॉर्बन का यूरोपियन बिजनेस अहम है। कंपनी का कहना है कि वह अपने सप्लायर्स और कस्टमर्स पर बारीक नजर बनाए हुए, क्योंकि इनमें से कुछ ऐसे ही कदम उठा रहे हैं, जो कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऑपरेशंस पर असर डाल सकता है। इस साल अब तक रेन इंडस्ट्रीज के शेयरों में 21 पर्सेंट तक की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में रेन इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 7 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें