औंधेमुंह गिरे सरकारी बैंकों के शेयर पर फायदे में यूको के निवेशक, BoB को सबसे अधिक नुकसान
Banking Stocks: गिरावट भरे शेयर बाजार में दोपहर एक बजे के करीब सर्वाधिक नुकसान में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, प्राइवेट बैंक स्टॉक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और अडानी ग्रुप के स्टॉक्स रहे।
आज बैंकिंग समेत लगभग सभी इंडेक्स में गिरावट की वजह से एक समय सेंसेक्स 60081 के स्तर तक टूट कर आ गया था। गिरावट भरे शेयर बाजार में दोपहर एक बजे के करीब सर्वाधिक नुकसान में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, प्राइवेट बैंक स्टॉक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और अडानी ग्रुप के स्टॉक्स रहे। सबसे ज्यादा दबाव निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स पर था। दोपहर एक बजे के करीब निफ्टर पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.35 फीसद टूट चुका था। इस इंडेक्स में शामिल कुल 12 में से केवल एक सरकारी बैंक का शेयर हरे निशान पर था, बाकी लाल निशान पर थे।
शेयर बाजार में गिरावट के बीच सरकारी बैंकों के शेयर काफी दबाव में रहे। यूको बैंक ही 2.21 फीसद की बढ़त के साथ 30.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र 0.84 फीसद टूटकर 29.40 रुपये पर और पंजाब एंड सिंध बैंक भी 1 फीसद की गिरावट पर था।
बैंक ऑफ बड़ौदा में बड़ी गिरावट
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर आज औंधेमुंह गिरे। दोपहर तक बैंक ऑफ बड़ौदा 4.55 फीसद टूटकर 169.85 रुपये पर था तो 4.55 फीसद ही गिरावट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी देखी गई। स्टेट बैंक भी3.70 फीसद लुढ़क कर 572.35 रुपये पर आ गया। कैनरा बैंक 3.51 फीसद लुढ़का तो यूनियन बैंक 2.29 फीसद। पंजाब नेशनल बैंक भी इस गिरावट से बच न सका और सवा दो परसेंट फिसलकर 54.25 रुपये पर आ गया। आईओबी और इंडियन बैंक में भी गिरावट रही।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।