सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी, पीएनबी के काउंटर पर रौनक
Bank Nifty: सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी करीब एक फीसद नीचे था। निफ्टी फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थ केयर और बैंक निफ्टी भी दबाव में थे। सरकारी बैंकों के शेयरों में रौनक थी।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बैंकिंग स्टॉक्स मोर्चा संभाल रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 100 अंक नीचे 73227 के स्तर पर था तो निफ्टी 50 में 31 अंकों की कमजोरी थी। निफ्टी 31 अंक टूटकर 22066 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी करीब एक फीसद नीचे था। निफ्टी फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थ केयर और बैंक निफ्टी भी दबाव में थे। हालांकि, सरकारी बैंकों के शेयरों में रौनक थी।
निफ्टी पीएसू बैंक इंडेक्स 0.90 फीसद की उछाल के साथ 5971 के स्तर पर था। बैंक निफ्टी में इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर जहां लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे वहीं, आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्सट बैंक, फेडरल बैंक, बंधन बैंक, एयू बैंक और पीएनबी हरे निशान पर।
यह भी पढ़ें: Share Market Live today 16 January: शेयर मार्केट में गिरावट, आईटी स्टॉक्स ने बढ़ाया सेंसेक्स-निफ्टी पर दबाव
पंजाब नेशनल बैंक में 1.22 फीसद की तेजी थी। यह 98.40 रुपये पर खुलकर 99.40 पर ट्रेड कर रहा था। एयू में भी एक फीसद से अधिक की तेजी थी। यह 779.95 रुपये पर था। बंधन बैंक 0.95 फीसद ऊपर 233.20 रुपये पर था। फेडरल बैंक 153.95 रुपये, आईडीएफसी फर्ट बैंक 87.30 रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा 232.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में एक्सिस बैंक 1122.90 रुपये पर पहुंच गया जबकि, एसबीआई 641.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।