सरकारी बैंकों के शेयर दिखा रहे दम, पंजाब एंड सिंध ने लगाई छलांग
आज शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक में बढ़त है। बैंक निफ्टी सुबह के सत्र में 1.05% ऊपर था तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2% से ऊपर है।
आज शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक में अच्छी-खासी बढ़त है। बैंक निफ्टी सुबह के सत्र में 1.05 फीसद ऊपर था तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसद से अधिक की उछाल थी। पीएसयू बैंक इंडेक्स में शामिल सभी 12 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। इनमें पंजाब एंड सिंध सबसे ऊपर था।
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 6 फीसद से अधिक उछल पड़े। आज यह स्टॉक 26.35 रुपये पर खुलकर अब तक के कारोबार में दिन के हाई 28.55 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान यह 26.20 रुपये का दिन का लो भी बनाया। सुबह 10 बजे के करीब यह शेयर 27.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
पंजाब एंड सिंध बैंक निफ्टी पीएसयू बैंक का स्टॉक है। शेयर की कीमत समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग ₹16 से ₹26 के स्तर तक उछली और इस अवधि में करीब इस 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
अगर शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर छह महीने पहले निवेश करने वालों को मालामाल कर रहे हैं। पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने 78 फीसद से अधिक दमदार रिटर्न दिया है। वहीं, अगर इस साल की बात करें तो अब तक इस बैंकिंग स्टॉक ने 15 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसे 58 फीसद से अधिक बढ़त मिली है। इसका 52 हफ्ते का हाई 44.75 रुपये और लो 13 रुपये है।
पंजाब एंड सिंध बैंक में 98.25% प्रमोटर होल्डिंग और 1.75% पब्लिक होल्डिंग है। 31 दिसंबर 22 को पंजाब एंड सिंध बैंक में म्युचुअल फंड की हिस्सेदारी 0.62% थी। पिछली तिमाही से एमएफ की हिस्सेदारी घट गई है। 31 दिसंबर 21 को पंजाब एंड सिंध बैंक में एफआईआई की हिस्सेदारी 0.01% थी।
बता दें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने पिछली कई तिमाहियों से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''इस बात की पूरी संभावना है कि चौथी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को करीब 30,000 करोड़ रुपये की कमाई होगी। वित्त वर्ष 2022-23 में इन बैंकों का कुल मुनाफा करीब एक लाख करोड़ रुपए होगा।"
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।