शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 61,000 के पार
Stock Market: बीएसई सेंसेक्स 600.42 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,032.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सूचकांक ऊंचे में 61,102.74 अंक तक गया और नीचे में 60,550.25 अंक तक आया।
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 61,000 अंक के पार पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी के साथ बैंक और आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। कारोबारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी और विदेशी निवेशकों की लिवाली से भी धारणा को बल मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 600.42 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,032.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सूचकांक ऊंचे में 61,102.74 अंक तक गया और नीचे में 60,550.25 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158.95 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,929.85 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी 3.31 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और विप्रो में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और मारुति शामिल हैं।
सुबह का हाल
शेयर बाजार में तेजी के बीच आई कंपनियों के शेयरों की चमक बढ़ गई है। सेंसेक्स दोपहर 12 बजे के आसपास 414 अंकों की उछाल के साथ 60846 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ 17,856.40 के स्तर पर। शेयर बाजार में आज इस उछाल के पीछे आईटी कंपनियों के शेयरों का बड़ा योगदान दिख रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.35 फीसद ऊपर 30699 के स्तर पर था।
निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल 10 में से सभी 10 स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। एचसीएल टेक 2.35 फीसद की उछाल थी। वहीं, टेक महिंद्रा में 1.98 फीसद की उछाल दिख रही थी। टेक महिंद्रा में प्रति शेयर 19.85 रुपये की बढ़त थी। इन्फोसिस के शेयर 23.95 रुपये ऊपर थे तो एलटीटीएस में 51.90 रुपये की बढ़त थी। एलटीआई माइंड ट्री में हर शेयर पर आज 62.20 रुपये की बढ़त है।
अन्य स्टॉक की बात करें तो विप्रो में 1.14 फीसद की उछाल है तो एमफेसिस में 1.01 फीसद की तेजी। टीसीएस के हर शेयर पर आज 32.95 रुपये का मुनाफा हो रहा है। जबकि, कोफोर्ज में 16.95 रुपये की।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।