Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shares of hal the company that made the fighter plane tejas in which PM Modi fly became rockets today

पीएम मोदी ने की थी जिस फाइटर प्लेन की सवारी, उसे बनाने वाली कंपनी के शेयर बने आज रॉकेट

HAL Share Price: पिछले 5 दिन में हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड के शेयर करीब 18 फीसद चढ़ चुके हैं। आज ऑल टाइम हाई पर हैं। पिछले 5 साल में इसने एक लाख को 7.18 लाख के करीब बना दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Dec 2023 01:32 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने की थी जिस फाइटर प्लेन की सवारी, उसे बनाने वाली कंपनी के शेयर बने आज रॉकेट

जिस फाइटर प्लेन तेजस में पिछले 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवार हुए थे, उसे बनाने वाली कंपनी के शेयर आज ऊंची उड़ान भर रहे हैं। इस स्वदेशी लड़ाकू विमान को बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं। आज एचएएल के शेयर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। तेजस एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला लड़ाकू जेट विमान है। यह एक सीट और एक जेट इंजन वाला, अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है। 

क्यों रॉकेट बना है शेयर: रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) से सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के HAL के शेयर आज भी बवाल काट रहे हैं। एनएसई पर आज यानी 6 दिसंबर को यह डिफेंस स्टॉक 2754.15 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बता दें रक्षा अधिग्रहण परिषद ने एचएएल से हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान एमके 1ए (तेजस) की खरीद को मंजूरी दी है। 

ऑल टाइम हाई पर ऐसे पहुंचा स्टॉक: आज यह 2559 रुपये पर खुला और दोपहर 12 बजे के करीब 2737.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान इसमें 7 फीसद से अधिककी तेजी थी। पिछले 5 दिन में हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड के शेयर करीब 18 फीसद चढ़ चुके हैं। जबकि, पिछले एक महीने में 41 और छह महीने में 60 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं।

साल पूरा होने से पहले पैसा हुआ डबल से अधिक: एचएएल के शेयर अपने निवेशकों का पैसा यह साल पूरा होने से पहले ही डबल से अधिक कर चुके हैं। इस साल की शुरुआत में जिस किसी ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, उसका एक लाख अब 2.15 लाख रुपये से अधिक हो चुका है। जबकि, पिछले 5 साल में इसने एक लाख को 7.18 लाख के करीब बना दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें