Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shares of government banks are doing well experts are telling how the situation will be in future

मालामाल कर रहे सरकारी बैंक के शेयर, आगे कैसा रहेगा हाल, बता रहे एक्सपर्ट

स्टेट बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया जैसे स्टॉक जहां लाल निशान पर हैं तो वहीं,यूको बैंक, आईओबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, पीएनबी, पीएसबी, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक के शेयर हरे निशान थे

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Dec 2022 07:00 AM
share Share
पर्सनल लोन

शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंक निफ्टी में भी गिरावट है। इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकतर बैंकों के शेयर आज भी उड़ान पर हैं। स्टेट बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया जैसे स्टॉक जहां लाल निशान पर हैं तो वहीं, यूको बैंक, आईओबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, पीएनबी, पीएसबी, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। 

दोपहर 12:19बजे के करीब इंडियन ओवरसीज बैंक करीब 9 फीसद, यूको बैंक 7.50 फीसद, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा 3.52 फीसद ऊपर कारोबार कर रहे थे। पीएनबी में 2.53 फीसद तो पीएसबी में 2.22 फीसद की बढ़त थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

क्यों भाग रहे हैं सरकारी बैंकों के स्टॉक

सरकारी बैंकों की परफॉर्मेंस अच्छी रही है। इससे शेयर बाजार के निवेशकों का आकर्षण इन स्टॉक्स के प्रति बढ़ा है।  केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया पीएसयू बैंकों के शेयरों में आई उछाल के पीछे बताते हैं, "दूसरी तिमाही में अधिकांश पीएसयू बैंकों ने संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार और बढ़ती क्रेडिट वृद्धि संख्या के साथ शानदार आय दर्ज की। बाजार का मानना है कि एक और तिमाही के लिए टिकाऊ हो सकता है।"

उन्होंने यह भी कहा कि एफआई, एमएफ और संस्थागत निवेशकों ने वित्तीय स्थिति में सुधार और बैंकिंग क्षेत्र के लिए ऋण वृद्धि के मजबूत आउटलुक के कारण इन बैंकों में अपनी होल्डिंग्स लगातार बढ़ाई है। दिसंबर 2020 में लगभग एक प्रतिशत से सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड की कुल होल्डिंग सितंबर तिमाही में 3.6% हो गई। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने कहा था, 'सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका मानना है कि आने वाली तिमाहियों में भी यह दमदार प्रदर्शन जारी रह सकता है।' 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख