DRDO से मिला करोड़ों का ऑर्डर, रॉकेट बना यह डिफेंस शेयर, खरीदने की लगी होड़, 9% चढ़ गए भाव
सोमवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर करीब 9 पर्सेंट चढ़ गए। कंपनी ने शनिवार को अलग-अलग एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी।
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी देखी जा रही है। यह तेजी कंपनी को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) से ऑर्डर मिलने और इसके साथ कुछ महत्वपूर्ण समझौता करने के बाद आया है। सोमवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर करीब 9 पर्सेंट चढ़ गए। कंपनी ने शनिवार को अलग-अलग एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी। कंपनी के शेयर BSE इंडेक्स पर 8.57 पर्सेंट की तेजी के साथ 58.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
करोड़ों रुपये का मिला ऑर्डर
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और एक अन्य सरकारी क्षेत्र की कंपनी की कई परियोजनाओं में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इन परियोजनाओं की कुल कीमत 28.15 करोड़ रुपये है। बता दें कि अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने एक साल पहले अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 15.04 रुपये से 290 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
कोविड के बाद 1,200 पर्सेंट चढ़ गए शेयर
दूसरी ओर इस स्टॉक ने अपने कोविड-19 के न्यूनतम स्तर से 1,200 पर्सेंट की भारी बढ़ोतरी दर्ज की है। इस साल की शुरुआत में, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों को 1:10 के अनुपात में विभाजित किया गया था। मई 2023 में, कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 शेयरों में विभाजित किया गया था।
क्या है ऑर्डर
एक दूसरे एक्सचेंज फाइलिंग में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने कहा कि उसने डीआरडीओ के साथ कुछ महत्वपूर्ण समझौते किए हैं। डीआरडीओ के साथ अपोलो माइक्रो सिस्टम का यह समझौता नेविगेशन के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, लेजर रेंज फाइंडर (LRF) के साथ हाथ से पकड़े जाने वाले थर्मल इमेजर का हथियारीकरण करने के लिए किया गया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।