Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Tips 9 stocks including ONGC GAIL and Axis Bank may make money today

Share Market Tips:ओएनजीसी, गेल और एक्सिस बैंक समेत ये 9 स्टॉक्स आज कर सकते हैं मालामाल

Buy Or Sell: आज आपके लिए एक्सपर्ट्स ने खरीदने या बेचने वाले स्टॉक्स में ओएनजीसी(ONGC Share Price), आयशर मोटर्स, बीपीसीएल (BPCL), जिंदल शॉ, एचएएल, DCAL गेल, एचएएल और एक्सिस बैंक के नाम सुझाए हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 May 2023 07:19 AM
share Share

Share Market Tips: आज यानी गुरुवार को दांव पर लगाने के लिए शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने 9 ऐसे स्टॉक्स चुने हें, जिनमें मुनाफे की उम्मीद है। इंट्राडे स्टॉक पर चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च अनुज गुप्ता  और सीनियर मैनेजर टेक्निकल रिसर्च गणेश डोंगरे दो-दो शेयर खरीदने की सलाह दी है। जबकि वैशाली पारेख ने तीन स्टॉक्स सुझाए हैं। आज खरीदने या बेचने वाले स्टॉक्स में ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, जिंदल शॉ, एचएएल, DCAL गेल, एचएएल और एक्सिस बैंक हैं।

वैशाली पारेख के स्टॉक्स

  • DCAL को ₹124 पर खरीदें, ₹132 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस लगाएं ₹121 का।
  • गेल को आप ₹109 पर खरीदें, ₹115 का लक्ष्य रखें, स्टॉप लॉस ₹107 का लगाकर चलें।
  • एचएएल को ₹2954 पर खरीदें, लक्ष्य ₹3070 का रखें और स्टॉप लॉस ₹2910 का लगाकर चलें।

आज के लिए सुमीत बगड़िया के इंट्राडे स्टॉक 

  • ओएनजीसी को करेंट मार्केट प्राइस पर खरीदें, लक्ष्य ₹170 से ₹172 का रखें और स्टॉप लॉस ₹164 का लगाकर चलें।
  • आयशर मोटर्स को सीएमपी पर खरीदें, ₹3475 से ₹3500 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹3370 का लगाकर चलें।

यह भी पढ़ें: जबरदस्त प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान, पॉजिटिव खबर से शेयर बन गया रॉकेट

अनुज गुप्ता के शेयर 

  • बीपीसीएल को सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य ₹400 का रखें और स्टॉप लॉस ₹354 का लगा कर चलें।
  • जिंदल शॉ को सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य ₹190 का रखें। जबकि, स्टॉप लॉस ₹157 का लेकर चलें।

गणेश डोंगरे के स्टॉक

  • एचएएल को ₹2955 पर खरीदें, लक्ष्य ₹2995 का रखें और स्टॉप लॉस ₹2925 पर लगाएं।
  • एक्सिस बैंक को ₹890 पर खरीदें, ₹910 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹875 का लगाकर चलें।


(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें