Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex Nifty may be seen to fall heavily in US stock market

अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट का दिख सकता है सेंसेक्स-निफ्टी पर असर

अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को जबर्दस्त गिरावट का रुख देखने को मिला। कोरोना के कहर से डाऊ जोंस 20000 के नीचे आ आ गया है। वहीं नैस्डैक भी 4.70 फीसद गिरकर 6989 के स्तर पर आ गया है। एसएंडपी 500 में भी...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 March 2020 07:58 AM
share Share

अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को जबर्दस्त गिरावट का रुख देखने को मिला। कोरोना के कहर से डाऊ जोंस 20000 के नीचे आ आ गया है। वहीं नैस्डैक भी 4.70 फीसद गिरकर 6989 के स्तर पर आ गया है। एसएंडपी 500 में भी भारी गिरावट देखने को मिली। यह 5.18 फीसद लुढ़क कर 2398 के स्तर पर आ गया है। इसका असर आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल सकता है। मंगलवार और सोमवार को जब अमेरिकी शेयर बाजार औंधमुंह गिरे थे तो सेंसेक्स और निफ्टी में भी भारी गिरावट देखी गई थी। अगर ट्रेंड को देखें तो आज घरेलू शेयर बाजार में एक और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

dowjones

बता दें सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में कोरोना के कहर से हाहाकार मच गया। डाउ जोंस, नैस्डैक व एसएंडपी के लिए 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ था। डाउ जोंस खुलते ही 2748.64 अंक गिर गया। तीन दिन के अंदर ही एक बार फिर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। 12 मार्च को जब अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई थी तो इसका असर अगले ही दिन भारतीय शेयर मार्केट पर दिखाई दिया था। 13 मार्च को सेंसेक्स खुलते ही 3600 प्वाइंट तक गिर गया था और यहां लोअर सर्किट की वजह से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। डाउ जोंस सोमवार को 12.9 फीसद लुढ़क कर 21188 के स्तर पर आ गया है। वहीं नैस्डैक में भी 12.32 फीसद और एसएंडपी 500 में 11.98 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

भारत पर असर

पिछले तीन दशक में अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोन्स सबसे बुरे दौर में गुजर रहा है। एक महीने में डाउ जोन्स 27.35 फीसदी टूट चुका है। इसका असर भारतीय बाजार पर हो रहा है। भारतीय बाजार में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है। अमेरिकी बाजार पर होने वाला सीधा असर भारतीय बाजार पर भी दिखता है। पिछले गुरुवार को जब डाउ जोंस पर लोअर सर्किट लगा उसके बाद देश के बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला था। 12 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोरोना को विश्वव्यापी महामारी घोषित करने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया। भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई।

बीयरिश मार्केट की ओर भारतीय बाजार

अमेरिकी बाजार बीयर मार्केट की ओर बढ़ रहा है। बीयर मार्केट ऐसी स्थिति होती है,जब इंडेक्स या निवेश की वैल्यू हाल के उच्च स्तर से 20% या उससे नीचे गिर जाती है। इस साल सेंसेक्स अब तक 24% गिर चुका है। एक जनवरी को सेंसेक्स 41,306 अंकों पर खुला था, 18 मार्च को सेंसेक्स साल की 9वीं बड़ी गिरावट के साथ 28,869 पर बंद हुआ। इस दिन सेंसेक्स 1710 अंक टूटा, वहीं निफ्टी 8,541 के स्तर पर आ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें