Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex Nifty expected to bounce today after bumper rally in US stock market

अमेरिकी शेयर बाजार में बंपर तेजी के बाद आज सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल के आसार

Share Market Updates: अगर अमेरिकी स्टॉक मार्केट का असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो सेंसेक्स-निफ्टी में भी बंपर तेजी देखने को मिल सकती है। गुरुवार को दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 June 2023 08:02 AM
share Share

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 1.26 फीसद या 428 अंकों की भारी बढ़त के साथ 34408 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी में 1.22 फीसद या 53 अंकों की तेजी के साथ 4425 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 1.15 फीसद उछलकर 156 अंकों की बढ़त के साथ 13782 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। ऐसे में अगर इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो सेंसेक्स-निफ्टी में भी बंपर तेजी देखने को मिल सकती है। गुरुवार को दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे।

यूएस फेड की आक्रामक टिप्पणी के कारण गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी 50 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंदी की प्रवृत्ति से परेशान नहीं थे और इसके बजाय गुरुवार को ₹3,085 करोड़ से अधिक की मजबूत खरीदारी की। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगभग ₹298 करोड़ की बिक्री की।

टाटा स्टील ने जर्मनी कंपनी से भागीदारी की

टाटा स्टील ने कम कॉर्बन उत्सर्जन की इस्पात विनिर्माण प्रक्रिया के विकास के लिए जर्मनी के एसएमएस समूह के साथ भागीदारी की है। टाटा स्टील ने गुरुवार को कहा कि इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत दोनों कंपनियां आगे तकनीकी चर्चा करेंगी और एसएमएस समूह द्वारा विकसित ईजीमेल्ट (इलेक्ट्रिक-एसिस्टेड सिनगैस स्मेल्टर) प्रौद्योगिकी का संयुक्त रूप से औद्योगिक प्रदर्शन करेंगी। यह प्रदर्शन टाटा स्टील के जमशेदपुर संयंत्र के ई ब्लास्ट फर्नेस में किया जाएगा। इसका उद्देश्य कॉर्बन उत्सर्जन में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी लाना है। ईजीमेल्ट तकनीक एक लोहा बनाने वाला समाधान है जिसे मौजूदा इस्पात संयंत्रों को कॉर्बन-मुक्त करने के लिए लागू किया जा सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें