Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sensex down under 34000 points after pnb shares fall more than 5 percent

असर: घोटाले के बाद 5% से ज्यादा गिरे PNB के शेयर, Sensex भी लुढ़का

बैंकिंग क्षेत्र के सबसे बड़े माने जा रहे पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का असर सेंसेक्स पर साफ देख रहा है। 11000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस घोटाले के सामने आने के बाद पीएनबी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की...

एजेंसी मुंबईMon, 19 Feb 2018 12:21 PM
share Share

बैंकिंग क्षेत्र के सबसे बड़े माने जा रहे पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का असर सेंसेक्स पर साफ देख रहा है। 11000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस घोटाले के सामने आने के बाद पीएनबी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही सोमवार का बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स का शुरुआती करोबार भी लुढ़का है। 

घरेलू बाजार की कमजोर धारणा और एशियाई बाजारों के उदासीन संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजारों में आज भी शुरुआती गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 131 अंक लुढ़ककर 34 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया। वहीं बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.54 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 33,880.22 अंक पर आ गया। शुक्रवार को यह 286.71 अंक गिरा था।

PNBScam: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, मुंबई में सील हुई PNB की ब्रांच
         
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.40 अंक यानी 0.45 प्रतिशत लुढ़ककर 10,404.90 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला पकड़े जाने के बाद कमजोर धारणा के बीच निवेशकों ने स्थिति में कटौती की। इससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है। पीएनबी के शेयरों में बिकवाली जारी रही और यह 5.25 प्रतिशत गिर गया। 

PNB घोटाला: CBI कर रही 11 लोगों से पूछताछ, ED ने 45 जगह मारे छापे

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, हिंदुस्तान यूनिलिवर, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, बजाज ऑटो, यस बैंक, ओएनजीसी, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.22 प्रतिशत तक लुढ़क गये। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.33 प्रतिशत की तेजी में रहा। हांग कांग और चीन में सार्वजनिक अवकाश के कारण बाजार बंद रहे। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 0.08 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें