Senior Citizens को यहां मिलेगा 8 पर्सेंट से अधिक ब्याज, अब FD करने पर पाएं पहले से ज्यादा रिटर्न
प्राइवेट सेक्टर लेंडर आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। इजाफे के बाद बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 8.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

अगर आप सीनियर सिटीजन ग्राहक हैं और अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्राइवेट सेक्टर लेंडर आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 8.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसी तरह बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 453 दिन से 459 दिन की एफडी पर 7.55 पर्सेंट, 460 दिन से 724 दिन की एफडी पर 7.55 पर्सेंट और 725 दिन की एफडी पर भी 7.55 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक इसी टाइम पीरियड की एफडी पर अपने सुपर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.30 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
इस टाइम पीरियड पर मिलेगा 7.50 पर्सेंट का ब्याज
इसके अलावा बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 365 दिन से 452 दिन की एफडी और 726 दिन से 24 महीनो की एफडी के लिए 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक इसी टाइम पीरियड की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 60 महीने से ऊपर की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन को 6.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड की एफडी पर 6.25 और अपने सुपर सीनियर सिटीजन ग्राहकों 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं आप इस बैंक में 7 दिन से 240 महीने के लिए एफडी में पैसे जमा कर सकते हैं। आपको बता दें की सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन रेट सिर्फ डोमेस्टिक डिपॉजिट पर ही लागू होगा।
बजाज फाइनेंस दे रहा 7.60 पर्सेंट का ब्याज
आरबीएल बैंक के अलावा मंगलवार को नॉन बैंकिग फाइनेंस कंपनी (NBFC), बजाज फाइनेंस ने भी स्पेशल टाइम पीरियड पर एफडी रेट्स को बढ़ा दिया है। इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बजाज फाइनेंस अपने सामान्य ग्राहकों को 39 महीने की एफडी पर 7.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बजाज फाइनेंस इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.85 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस 44 महीने की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.95 पर्सेंट और अपने सामान्य ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड पर 7.70 पर्सेंट का ब्याद दे रहा है। जबकि बजाज फाइनेंस 12 महीने से 23 महीने की कम्युलेटिव एफडी पर अपने सामान्य नागरिकों को 6.80 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।