Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Sebi refund to investors of 2 Sahara firms rises to 138 crore rupees in 11 years check details - Business News India

सहारा निवेशकों को मिलने लगे पैसे, लौटाए गए ₹138.07 करोड़, सेबी ने दी जानकारी

Sahara Refund: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने 11 साल में सहारा की दो कंपनियों के निवेशकों को 138.07 करोड़ रुपये वापस किए हैं।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीMon, 7 Aug 2023 02:01 PM
share Share
पर्सनल लोन

Sahara Refund: शेयर बाजार रेगुलेटरी सेबी (Sebi) ने 11 साल में सहारा की दो कंपनियों के निवेशकों को 138.07 करोड़ रुपये वापस किए हैं। इसके साथ ही स्पेशल तौर से खोले गए बैंक खातों में जमा की गई रकम बढ़कर 25,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। सेबी ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। 

सहारा की दो कंपनियों के ज्यादातर बॉन्डधारकों के दावा नहीं करने की स्थिति में सेबी 2022-23 में निवेशकों को सिर्फ सात लाख रुपये ही वापस कर सका। दूसरी ओर सेबी-सहारा रिफंड खाते की बाकी धनराशि 1,087 करोड़ रुपये बढ़ गई। उच्चतम न्यायालय ने अगस्त, 2012 में लगभग तीन करोड़ निवेशकों को ब्याज के साथ उनका पैसा लौटाने का आदेश दिया था।

31 मार्च, 2023 तक 19,650 आवेदन मिले
सेबी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि उसे 31 मार्च, 2023 तक 53,687 खातों से जुड़े 19,650 आवेदन मिले। इसमें 48,326 खातों से जुड़े 17,526 आवेदनों के संबंध में ब्याज सहित 138.07 करोड़ रुपये की कुल राशि वापस की गई। बाकी आवेदन सहारा समूह की दो फर्मों- सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसएचआईसीएल) के डेटा में उनके रिकॉर्ड का पता नहीं लगाने के कारण बंद कर दिए गए थे।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें