SBI या पोस्ट ऑफिस, जानिए फिक्सड डिपाॅजिट पर कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न
फिक्सड डिपाॅजिट में रिटर्न की गारंटी रहती है। साथ ही यहां शेयर बाजार की तरह पैसा डूबने का डर भी नहीं रहता है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग आज भी निवेश के पुराने तरीके पर विश्वास कर रहे हैं।

फिक्सड डिपाॅजिट में रिटर्न की गारंटी रहती है। साथ ही यहां शेयर बाजार की तरह पैसा डूबने का डर भी नहीं रहता है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग आज भी निवेश के पुराने तरीके पर विश्वास कर रहे हैं। हाल ही में कई बैंकों ने फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में बदलाव किया है। इसमें देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) भी शामिल है। आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) और एसबीआई (SBI) में निवेशकों कहां बेहतर रिटर्न मिल रहा है?
यह भी पढ़ें: बिना ब्रांड वाली खाने पीने की चीजें हो सकती हैं महंगी, GST काउंसिल की बैठक में हो सकता है फैसला
पोस्ट ऑफिस
अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं तो यहां पैसा डूबने के डर से मुक्त हो सकते हैं। पोस्ट टर्म डिपाॅजिट में 1 साल से 5 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की तरफ से 5.5% से 6.7% तक ब्याज दिया जा रहा है।
1 साल के निवेश पर - 5.5%
2 साल के निवेश पर - 5.5%
3 साल के निवेश पर - 5.5%
5 साल के निवेश पर - 6.7%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स (SBI FD Rates)
7 दिन से 45 दिन की एफडी पर बैंक 2.90% ब्याज दे रहा है। वहीं, 46 दिन से 179 दिन की एफडी करवाने वाले सामान्य ग्राहकों को 3.90% ब्याज मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर करवाता है तो उन्हें बैंक की तरफ से 4.40% ब्याज मिलेगा।
2 करोड़ रुपये से तक की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर -
7 दिन से 45 दिन की एफडी पर- 2.90%
46 दिन से 179 दिन की एफडी पर- 3.90%
180 दिन से 210 दिन की एफडी पर- 4.40%
211 दिन से 1 साल तक की एफडी पर - 4.60%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम की एफडी पर- 5.30%
2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर- 5.35%
3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर- 5.45%
5 साल से 10 साल तक की एफडी पर- 5.50%
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर
7 दिन से 45 दिन की एफडी पर- 3.40%
46 दिन से 179 दिन की एफडी पर- 4.40%
180 दिन से 210 दिन की एफडी पर- 4.90%
211 दिन से 1 साल तक की एफडी पर - 5.10%
1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम की एफडी पर- 5.80%
2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर- 5.85%
3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर- 5.95%
5 साल से 10 साल तक की एफडी पर- 6.30%
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।