Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sbi increased bplr rate now taking loan is expensive will have to pay more emi

SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, बढ़ गया BPLR रेट, अब लोन लेना महंगा, चुकानी होगी ज्यादा EMI

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का ऐलान किया है। अब ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी।

लाइव मिंट नई दिल्लीTue, 14 March 2023 04:33 PM
share Share

देश में बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बीच-बीच में रेपो रेट बढ़ाते रहती है। अंतिम बार आरबीआई ने बीते 8 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इसी बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का ऐलान किया है। यानी अब ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। 

15 मार्च से लागू है नई ब्याज दरें
बीपीएलआर रेट के बढ़ाने के साथ ही एसबीआई ने क्वार्टरली बेसिस पर बेस रेट को भी बढ़ा दिया है। एसबीआई ने बीपीएलआर रेट में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यानी अब यह रेट बढ़कर 14.15 पर्सेंट से 14.85 पर्सेंट हो गया है। इसके अलावा, बैंक ने बेस रेट को भी बढ़ाकर 9.40 पर्सेंट से 10.10 पर्सेंट कर दिया है। बढ़े हुए नए इंटरेस्ट रेट बुधवार यानी 15 मार्च से लागू होंगे।

चुकानी होगी पहले से ज्यादा EMI 
बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ने का सीधा–सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। यानी अब लोन लेना पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा। यदि फिर भी आप लोन लेते हैं तो आपको पहले से ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा। हालांकि, बैंक पहले इन बेंचमार्क्स पर अपने ग्राहकों को लोन देता था। अब अधिकतर बैंक लोन देने के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) को बेंचमार्क बनाते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें