Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sbi including these banks senior citizen customers getting up to 8-10 percent interest on tax saving fd - Business News India

SBI सहित इन बैंकों के करोड़ों सिटीजन ग्राहकों की मौज, टैक्स सेविंग FD पर मिल रहा 8.10% तक ब्याज

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर आपकी उम्र 60 साल या उससे ऊपर है तो आपके लिए सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 March 2023 05:59 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर आपकी उम्र 60 साल या उससे ऊपर है तो आपके लिए सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। टैक्स सेविंग एफडी की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट भी मिलती है।

यह भी पढ़ें- करोड़ों FD ग्राहकों के लिए खुशखबरी! RBI ने फिर दिए Repo rate बढ़ाने के संकेत, मिलेगा तगड़ा ब्याज

5 साल का होता है लॉक इन पीरियड
बता दें कि किसी भी टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है। टैक्स सेविंग एफडी पर कोई भी बैंक प्रीमेच्योर विड्रॉल की इजाजत नहीं देता है। अगर आप भी एक सीनियर सिटीजन ग्राहक हैं और अपनी जमा पूंजी को टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले इसे निपटा लें। आइए जानते हैं कौन सा बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।

यहां मिल रहा 8.10 पर्सेंट का ब्याज
सीनियर सिटीजन ग्राहकों को टैक्स सेविंग एफडी के तहत डीसीबी बैंक 8.10 पर्सेंट का ब्याज, एक्सिस बैंक से 7.75 पर्सेंट का ब्याज, इंडसइंड बैंक 7.75 पर्सेंट का ब्याज, यस बैंक 7.75 पर्सेंट का ब्याज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.50 पर्सेंट का ब्याज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 7.50 पर्सेंट का ब्याज, आईसीआईसीआई बैंक 7.50 पर्सेंट का ब्याज, एचडीएफसी बैंक 7.50 पर्सेंट का ब्याज और आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें