Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sbi hikes fd rates new rates will be applicable from 27 december check details - Business News India

SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा; बढ़ा दिए FD रेट्स, अब ग्राहकों को मिलेगा बंपर रिटर्न

पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें आज यानी 27 दिसंबर से लागू होंगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Dec 2023 09:22 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप भी अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करके बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने सिर्फ 1 साल से लेकर 2 साल से कम, 2 साल से लेकर 3 साल से कम और 5 साल से लेकर 10 साल की समयावधि को छोड़कर सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 27 दिसंबर, 2023 से लागू होंगी।

एसबीआई के बढ़े हुए एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद एसबीआई 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दरों को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 3.50 पर्सेंट, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दरों को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.75 पर्सेंट, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर ब्याज दरों को 50 बेसिक प्वाइंट बढ़कर 5.75 पर्सेंट, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर ब्याज दरों को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 6 पर्सेंट और 3 साल से लेकर 5 साल से काम की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 6.75 पर्सेंट कर दिया है।

अब ग्राहकों को एफडी पर इतना मिलेगा ब्याज
यानी की ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद ग्राहकों को 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.75 पर्सेंट, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 2 साल से काम की एफडी पर 6.80 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6.75 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.50 पर्सेंट ब्याज मिलेगा।

सीनियर सिटीजन को मिलेगा एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट ब्याज
दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को ब्याज दरों में इजाफे के बाद 50 बेसिक प्वाइंट अधिक इंटरेस्ट रेट ऑफर करेगा। यानी अब एसबीआई अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी के लिए 4 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट तक ब्याज देगा। बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने फरवरी महीने में अपने एफडी रेट्स में बदलाव किया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें