Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI FD or Post Office Term Deposit know where you are getting the best returns - Business News India

SBI FD या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट, जानें कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न 

भारत के सभी टाॅप बैंक ग्राहकों को एफडी में निवेश करने का विकल्प देते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि आज के समय में भी फिक्सड डिपाॅजिट एक लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट लोकेशन बना हुआ है। ग्राहकों के इस विश्वास की...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 1 Nov 2021 03:53 PM
share Share
Follow Us on

भारत के सभी टाॅप बैंक ग्राहकों को एफडी में निवेश करने का विकल्प देते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि आज के समय में भी फिक्सड डिपाॅजिट एक लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट लोकेशन बना हुआ है। ग्राहकों के इस विश्वास की वजह एफडी पर मिलने वाला शानदार रिटर्न और पैसे की सिक्योरिटी है। ऐसे में अगर आप भी एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो हम आपका काम थोड़ा आसान बना देते हैं। आइए जानते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट (Post Office) में कहां सबसे बेहतर रिटर्न मिल रहा है। 

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाॅजिट या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट स्कीम 

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट स्कीम भी बैंक एफडी की तरह ही होते हैं। पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट में कोई भी निवेशक एक साल से 5 साल तक निवेश कर सकता है। आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाॅजिट पर कितना रिटर्न मिलेगा- 

1 साल के टर्म डिपाॅजिट पर - 5.5% 

2 साल के टर्म डिपाॅजिट पर - 5.5% 

3 साल के टर्म डिपाॅजिट पर - 5.5% 

5 साल के टर्म डिपाॅजिट पर - 6.7 % 

SBI फिक्सड डिपाॅजिट 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को एफडी में निवेश करने के लिए 7 दिन से 10 साल तक का विकल्प देता है। समय के आधार पर ही ब्याज दर भी तय होती है। आइए जानते हैं SBI की ब्याज दर 

7 से 45 दिन- 2.9%

46 दिन से 179 दिन - 3.9% 

180 दिन से 210 दिन - 4.4% 

211 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम - 4.4% 

1 साल या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम - 5% 

2 साल या उससे अधिक लेकिन 3 साल से कम - 5.1% 

3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम - 5.3% 

5 साल से दस साल तक - 5.4% 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें