Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI changed interest rata on home car and education laon will benefit customers

SBI अलर्ट: एसबीआई बैंक ने की 10 बड़ी घोषणाएं, करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को फेस्टिव सीजन के लिए तोहफा दिया है। एसबीआई ने अपने रिटेल बैंक कस्टमर्स के लिए भी घोषणाएं की है। एसबीआई ने प्रोसेसिंग फी माफ...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 20 Aug 2019 07:16 PM
share Share
Follow Us on

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को फेस्टिव सीजन के लिए तोहफा दिया है। एसबीआई ने अपने रिटेल बैंक कस्टमर्स के लिए भी घोषणाएं की है। एसबीआई ने प्रोसेसिंग फी माफ करने और प्री अप्रूव्ड डिजिटल लोन को लेकर कई घोषणाएं की है।

कार लोन पर नहीं लेगी प्रोसेसिंग फीस
- एसबीआई ने फेस्टिव सीजन के लिए कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है। यानी अब आपको कार लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। 
- कार लोन  की दरें भी कम कर दी है। ग्राहकों को कार लोन 8.70 फीसदी की दर से मिलेगा। इसके ब्याज में भी बढ़ोतरी नहीं होगी। 
- ऑनलाइन कार लोन अप्लाई करने वाले ग्राहकों को कार लोन में 25 बेसिस प्वाइंट की छूट मिलेगी। ये छूट बैंक वेबसाइट और योनो ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों को मिलेगी। 
- सैलरी क्लास कस्टमर को कार लोन 90 फीसदी तक मिल सकता है। ये उनके ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी तक हो सकता है।

होम लोन
- एसबीआई 20 लाख तक का होम लोन 10.75 फीसदी की दर से दे रहा है। इसका रिपेयमेंट का समय अधिकतम 6 साल का होगा। इससे ग्राहको पर ईएमआई का बोझ कम होगा। 
- सैलरी क्लास को 5 लाख तक का प्री अप्रूव्ड डिजीटल लोन योनो पर 4 क्लिक में मिल जाएगा।

एजुकेशन लोन
-बैंक 50 लाख रुपये तक औ 1.50 करोड़ रुपये तक का एजुकेशन लोन 8.25 फीसदी की दर से दे रहा है। इस दर पर लोन देश और विदेश दोनों में पढ़ाई के लिए मिलेगा। 
- एजुकेशन लोन लौटाने के लिए समयसीमा भी बढ़ाकर 15 साल कर दी है ताकि इससे ईएमआई का बोझ कम हो जाए। 
ब्याज दर
- अभी हाल में भी एसबीआई ने एमसीएलआर (MCLR) 15 बीपीएस घटाया था। बैंक अप्रैल 2019 से ब्याज दर 35 बीपीएस घटा चुका है। 
-अभी बैंक सबसे सस्ती दर 8.05 फीसदी की दर से होम लोन ऑफर कर रहा है। एसबीआई की दरें रेपो रेट से लिंक है। ये नई दरें सभी पुराने और नए लो ग्राहकों पर 1 सितंबर से लागू होगी। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें