Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI bank cut FD rate twice in one month time

जन्माष्टमी से पहले SBI ने दिया झटका, दूसरी बार घटाया FD पर ब्याज

देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने फिक्सड डिपोजिट (FD) की ब्याज दरें दूसरी बार घटाई है। एसबीआई ने एक ही महीने में दूसरी बार ब्याज दरें घटाई है। एसबीआई बैंक ने एफडी रिटेल रेट 10 से 50 बेसिस...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 23 Aug 2019 04:22 PM
share Share
Follow Us on

देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने फिक्सड डिपोजिट (FD) की ब्याज दरें दूसरी बार घटाई है। एसबीआई ने एक ही महीने में दूसरी बार ब्याज दरें घटाई है। एसबीआई बैंक ने एफडी रिटेल रेट 10 से 50 बेसिस प्वाइंट तक घटाए हैं। बड़े डिपोजिट पर 30 से 70 बेसिस प्वाइंट तक कटौती की है। ये नई दरें 26 अगस्त यानी सोमवार से लागू होगी। 

1 अगस्त से लागू हुई बदली हुई दरें
इससे पहले 1 अगस्त से एसबीआई के घटी हुईं दरें लागू हुई थी। एसबीआई ने कहा लघु अवधि की 179 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.5 से 0.75 प्रतिशत की कटौती की गई। इसी तरह दीर्घावधि की सावधि जमाओं पर खुदरा खंड में ब्याज दर में 0.20 और थोक जामा खंड में 0.35 प्रतिशत की कटौती की गई। देश के इस सबसे बड़े बैंक ने दो करोड़ रुपये और उससे ऊपर की थोक जमा पर भी ब्याज दर में कटौती की थी।

26 अगस्त 2019 से, ये होंगी एफडी की नई दरें
7 दिन से 45 दिन - 4.50%
46 दिन से 179 दिन - 5.50%
180 दिन से 210 दिन - 6.00%
211 दिन से 1 साल तक - 6.00%
2 करेड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर
1 साल से 2 साल – 6.70 फीसदी
2 साल से तीन साल से कम – 6.50%
3  साल से पांच साल तक - 6.25%
5 साल से 10 साल तर – 6.25 फीसदी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें