SBI announced quarterly results 2023 net profit increased 9 percent SBI ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान, जानें कैसा रहा सितंबर तिमाही में प्रदर्शन , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़SBI announced quarterly results 2023 net profit increased 9 percent

SBI ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान, जानें कैसा रहा सितंबर तिमाही में प्रदर्शन

पब्लिक सेक्टर के भारतीय स्टेट बैंक (SBI Q2 Result) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट लाभ 9.13% वृद्धि के साथ 16,099.58 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Tarun Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीSat, 4 Nov 2023 03:00 PM
share Share
Follow Us on
SBI ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान, जानें कैसा रहा सितंबर तिमाही में प्रदर्शन

SBI Q2 Result 2023: पब्लिक सेक्टर के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट लाभ 9.13% वृद्धि के साथ 16,099.58 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 579.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 

बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। बैंक ने बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में 14,330.02 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,264.52 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 1.12 लाख करोड़ रुपये रही जो सितंबर, 2022 तिमाही में 88,733 करोड़ रुपये रही थी। एसबीआई के पास कुल बाजार का पांचवां हिस्सा है और देश में इसका सबसे बड़ा नेटवर्क है। सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) घटकर सकल कर्ज के मुकाबले 2.55 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल सितंबर अंत में 3.52 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 2.76 प्रतिशत था।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।