sbi amrit kalash 400 day special fd scheme is amazing getting 7-60 percent interest - Business News India कमाल की है SBI की 400 दिन वाली खास FD स्कीम, मिल रहा 7.60% का ब्याज, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़sbi amrit kalash 400 day special fd scheme is amazing getting 7-60 percent interest - Business News India

कमाल की है SBI की 400 दिन वाली खास FD स्कीम, मिल रहा 7.60% का ब्याज

पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को 400 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम ऑफर कर रहा है। यह स्कीम ‘SBI Amrit Kalash’ है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 11:12 AM
share Share
Follow Us on
कमाल की है SBI की 400 दिन वाली खास FD स्कीम, मिल रहा 7.60% का ब्याज

Fixed Deposits: पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को 400 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम ऑफर कर रहा है। यह स्कीम ‘SBI Amrit Kalash’ है। इस स्कीम के तहत बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 400 दिन की एफडी पर 7.10 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इस स्कीम के तहत आप 2 करोड़ रुपये तक की राशि निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से।

बैंक ने दूसरी बार बढ़ाई डेडलाइन
बता दें कि बैंक ने इस स्कीम को 12 अप्रैल, 2023 के दिन लॉन्च किया था। लॉन्च करते वक्त बैंक ने इसकी डेडलाइन 30 जून रखा था। हालांकि, इस स्कीम के लोकप्रियता को देखते हुए बैंक ने इसकी डेडलाइन को एक बार फिर से 15 अगस्त तक बढ़ा दिया था। इसी कड़ी में बैंक ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को मौका दिया है और इसकी डेडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।

खाता खुलवाने के लिए जरूरी है ये डॉक्यूमेंट
एसबीआई की अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 19 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है। अगर आप ऑफलाइन यानी बैंक जाकर अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, एज आईडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।

SBI रेगुलर एफडी रेट
दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन की अपनी पर 3 पर्सेंट, 46 दिन से 79 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.80 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट और 3 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर या बैंक के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।