Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sanjay Kumar Jain takes charge as CMD of IRCTC share surges 4 percent today - Business News India

संजय कुमार जैन को मिली IRCTC की कमान, खबर के बाद शेयर ने लगा दी दौड़

संजय कुमार जैन ने IRCTC के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पद तत्काल प्रभाव से संभाल लिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में तगड़ा उछाल आया और गुरुवार को भाव 4 फीसदी चढ़ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Feb 2024 11:26 AM
share Share
पर्सनल लोन

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) के मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, संजय कुमार जैन ने IRCTC के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पद तत्काल प्रभाव से संभाल लिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में तगड़ा उछाल आया और गुरुवार को भाव 4 फीसदी चढ़ गया।

क्या कहा कंपनी ने
शेयर बाजार को दी सूचना में IRCTC ने कहा- संजय कुमार जैन की सीएमडी पद पर नियुक्ति को भारत सरकार (रेल मंत्रालय) ने तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल पदभार संभालने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 31 दिसंबर, 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगा। जैन ने 14 फरवरी, 2024 से आईआरसीटीसी के सीएमडी का पदभार संभाल लिया। जैन भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 1990 बैच के अधिकारी हैं। वह इससे पहले उत्तरी रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) थे। रेल मंत्रालय ने संजय कुमार जैन की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रेल मंत्री पुरस्कार से दो बार सम्मानित किया। पहली बार साल 1999 और दूसरी बार 2019 में सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें- ₹29 के शेयर पर टूटे निवेशक, लगातार 4 दिन से कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- ₹57 तक जाएगा भाव

'लाउंज' शुरू करने में अहम भूमिका
संजय कुमार जैन की पहल की वजह से लग्‍जरी ट्रेन महाराजा एक्‍सप्रेस का कलेवर बदला था। नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर एयरपोर्ट लाउंज की तर्ज पर भारत का पहला 'एग्‍जीक्‍यूटिव लाउंज' शुरू होने में भी जैन का अहम किरदार रहा। उनके कार्यकाल के दौरान 'जन आहार - नई दिल्‍ली' का कॉन्सेप्ट लॉन्च हुआ, जिसे बाद में पूरे आईआरसीटीसी में लागू किया गया। जैन के नेतृत्‍व में आईआरसीटीसी, उत्‍तरी क्षेत्र का पर्यटन कारोबार 5 साल में 35 गुना तक बढ़ गया। मुंबई के मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान संजय कुमार जैन ने करीब 30 हजार जनशक्ति का नेतृत्‍व किया।

शेयर की कीमत
IRCTC के शेयर की बात करें तो चार फीसदी बढ़कर 967.70 रुपये पर पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 2.34% की तेजी के साथ 951.30 रुपये पर है। मार्च 2023 में शेयर की कीमत 557.15 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें