150 रुपये से 3200 रुपये के पार यह मल्टीबैगर, अब कंपनी दे रही 5 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
संदुर मैगनीज अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी ने 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी हर शेयर पर 5 बोनस शेयर देगी। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी है।
स्मॉलकैप कंपनी संदुर मैगनीज एंड आयरन ओर्स के शेयर 150 रुपये से 3200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने यह मुकाम 4 साल से भी कम समय में हासिल किया है। संदुर मैगनीज (Sandur Manganese) के शेयरों में इस अवधि में 2000 पर्सेंट से ज्यादा तेजी आई है। कंपनी ने अब एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। कंपनी अपने निवेशकों को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, संदुर मैगनीज हर शेयर पर 5 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी 2024 फिक्स की है।
4 साल से कम में 2000% से ज्यादा चढ़े कंपनी के शेयर
संदुर मैगनीज (Sandur Manganese) के शेयरों में पिछले 4 साल से कम में ताबड़तोड़ तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2020 को 150.95 रुपये पर थे। संदुर मैगनीज के शेयर 25 जनवरी 2024 को 3201.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। संदुर मैगनीज के शेयरों में पिछले 4 साल से भी कम में 2021 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 297 पर्सेंट का उछाल आया है। संदुर मैगनीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3258 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 852.20 रुपये है।
1 साल में शेयरों में 237% की तेजी
संदुर मैगनीज (Sandur Manganese) के शेयरों में एक साल में 237 पर्सेंट की तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 27 जनवरी 2023 को 952.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2024 को 3201.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में संदुर मैगनीज के शेयर 159 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 1237.35 रुपये से बढ़कर 3201.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में संदुर मैगनीज के शेयरों में 17 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।