1 शेयर पर 4 बोनस शेयर, 6 महीने में पैसा डबल, भाव 150 रुपये से कम
Bonus Stock: सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग अपने निवेशकों को एक शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर बांटने जा रही है। इस बार बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 तय की गई है।
Bonus Share: बोनस शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी के शेयरों में गुरुवार 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। हम बात कर रहे हैं सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग की। कंपनी 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दे रही है। रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर 120.19 रुपये पर बंद हुए थे।
किस दिन है रिकॉर्ड डेट? (Salasar Techno Engineering Bonus Stock)
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 बोनस शेयर दिया जाएगा। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 है। यानी गुरुवार को कंपनी अपना रिकॉर्ड खंगालेगी। इस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे ही बोनस शेयर का फायदा होगा।
दूसरी बार बोनस शेयर बांट रही है कंपनी
यह पहली बार नहीं है जब कंपनी बोनस शेयर दे रही है। इससे पहले 2021 में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। बता दें, कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी 10 हिस्सों में बंट गया था।
6 महीने में पैसा किया डबल
गुरुवार को कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद बीएसई में 120.93 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। महज एक महीने के अंदर ही इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 78 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, बीते 6 महीने में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। इस दौरान शेयरों की कीमतों में 129 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।