4 रुपये से 70 रुपये के पार पहुंचे शेयर, अब कंपनी दे रही 4 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 4 रुपये से बढ़कर 70 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी अब अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है।
स्मॉलकैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 4 रुपये से बढ़कर 70 रुपये के पार पहुंच गए हैं। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के शेयरों में इस अवधि में 1600 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने गुरुवार को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।
1 फरवरी है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 फिक्स की है। यह दूसरा मौका है, जब मल्टीबैगर कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2021 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग का बिजनेस टेलीकम्युनिकेशन, पावर, रिन्यूएबल, स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस, पोल्स और हेवी स्टील स्ट्रक्चर्स सेगमेंट में है।
4 साल से कम में शेयरों में 1645% का उछाल
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के शेयरों में पिछले 4 साल से भी कम में 1645 पर्सेंट का उछाल आया है। इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को 4.08 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 जनवरी 2024 को 70.49 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में 411 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 13.98 रुपये से बढ़कर 70.49 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 37 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 74.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 36.25 रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।