Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़salary hike and 5 day work week of psb bank employees by mid december

बैंक कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी और हफ्ते में केवल 5 दिन ही करना होगा काम

Good News: सरकारी बैंक कर्मियों के लिए गुड न्यूज है। मिड दिसंबर से उनकी सैलरी में जहां 15 से 20 फीसद का इजाफा हो सकता है वहीं, सप्ताह में केवल 5 दिन ही काम करने की सुविधा मिल सकती है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Nov 2023 08:15 AM
share Share
पर्सनल लोन

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों यानी सरकारी बैंक कर्मचारियों को जाते-जाते यह साल दोहरी खुशी देकर जा सकता है। उनकी सैलरी में न केवल 15%  से 20% की बढ़ोतरी हो सकती है, बल्कि दिसंबर के मध्य तक सप्ताह में पांच दिन काम का इनाम मिल सकता है। क्योंकि, बैंक यूनियनों और और भारतीय बैंक संघ के बीच 12वीं द्विपक्षीय समझौता वार्ता अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। वेतन संशोधन और कार्य दिवसों में बदलाव क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर भी लागू होगा।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस को यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया, "बातचीत के इतिहास में यह पहली बार है कि वेतन वृद्धि के लिए प्रस्ताव शुरू हो रहा है। यह संभवतः 15% से 20% के बीच होगी।" उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की घोषणा या तो वेतन वृद्धि अधिसूचना के साथ या उसके तुरंत बाद केंद्र या आईबीए द्वारा की जाएगी।

बैंकों में काम जल्दी शुरू होंगे और 30-45 मिनट देर से बंद होंगे

सूत्रों ने कहा, "सप्ताह के दिनों में कामकाजी घंटे जल्दी शुरू होंगे और मौजूदा कामकाजी घंटों की तुलना में 30-45 मिनट देर से बंद होंगे।" उन्होंने कहा कि इससे शाखाओं के बंद होने से यात्रा और बिजली के लिए इस्तेमाल होने वाले ईंधन की बचत भी होगी। यह ग्राहकों को होने वाली असुविधा बचत और अन्य कारकों से कहीं अधिक है।

कर्मचारियों को परिवार के साथ भी अधिक समय की जरूरत है। पांच-दिवसीय कार्यसप्ताह में वीकेंड पर बैंक ब्रांच बंद रहेंगे। कर्मचारियों को काम के घंटों के नुकसान की भरपाई के लिए सप्ताह के दौरान अतिरिक्त घंटों तक काम करने के लिए कहा जा सकता है।

बैंक ग्राहकों पर क्या होगा असर: वीकेंड पर ग्राहक बैंक शाखाओं के बंद रहने की दशा में एटीएम के माध्यम कैश निकाल या ट्रांसफर कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की एकमात्र चुनौती चेक जमा करना है। चेक का कलेक्शन इन दो दिनों तक प्रभावित रहेगा। सूत्रों ने बतया कि बीमा कंपनियों, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास पांच दिवसीय कार्य सप्ताह है, लेकिन बैंकरों को भी यह सुविधा देना सही दिशा में एक कदम है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख