4 बोनस शेयर, 1 महीने में पैसा हुआ डबल, शेयरों का भाव अब भी 150 रुपये से कम
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 4 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस शेयर के लिए 1 फरवरी की तारीख रिकॉर्ड डेट तय हुई है।
Salalsar Techno Stock: सालासर टेक्नो के शेयरों में आज फिर 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में इससे पहले गुरुवार को भी 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में आई इस तूफानी तेजी के पीछे की वजह बोनस शेयर का ऐलान माना जा रहा है। कंपनी एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर दे रही है। बता दें, इस धमाकेदार तेजी के बाद भी सालासर टेक्नो के शेयरों का भाव 150 रुपये से कम ही है।
रिकॉर्ड डेट 2 दिन बाद
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 4 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा था कि इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 तय हुई है। यानी जिस किसी निवेशक के पास कंपनी के शेयर इस दिन रहेंगे उन्हें हर शेयर पर 4 शेयर मुफ्त में मिलेंगे।
2021 में भी बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने बोनस शेयर दिया है। इससे पहले 2021 में भी सालासर टेक्नो ने निवेशकों को बोनस शेयर बांटा था। तब कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया गया था। बता दें, कंपनी ने 2022 में अपने स्टॉक का बंटवारा 10 हिस्सों में किया था। यह एक ऐसी कंपनी है जो निवेशकों को नियमित अंतराल पर बोनस शेयर भी बांटती चली आ रही है।
1 महीने में पैसा डबल
कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद सोमवार को बीएसई में 132.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 36 रुपये प्रति शेयर है। पिछले एक महीने के दौरान ही इस बोनस शेयर देने वाली कंपनी के शेयरों में 100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो चुका है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।