Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Sahara Refund Portal amit shah transferd money investors account

Sahara Refund: सहारा में फंसे लोगों का इंतजार हुआ खत्म, खाते में आने लगे पैसे, ऐसे कर सकते हैं क्लेम

Sahara Refund Portal: सहारा निवेशकों को वर्षों का इंतजार आज खत्म हो गया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 112 लाभार्थियों के खाते में 10,000 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर किया है।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Aug 2023 08:34 AM
share Share
पर्सनल लोन

Sahara Refund Portal: सहारा निवेशकों (Sahara Portal) का वर्षों का इंतजार आज खत्म हो गया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 112 लोगों के खाते में 10,000 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की।अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि क्लेम पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। बता दें, सरकार सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार मल्टीपर्पज़ को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में फंसे निवेशकों को पैसा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लौट रही है। 

सरकार पहले निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये लौटा रही है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने 18 जुलाई को पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा था कि 1 करोड़ निवेशकों को पैसा लौटा जाएगा। तब केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि आवेदन के 45 दिन के अंदर निवेशकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

कैसे करें सहारा रिफंड के लिए क्लेम? 

1 - निवेशक को सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा। 
2- निवेशक को जमाकर्ता पंजीकरण के विकल्प का चयन करना होगा। 
3- अब आपसे आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। 
4- एक ओटीपी आपके आधार से जुड़े मोबाइल नबंर पर आएगा। उसे ओटीवी वाली जगह भरें। 
5- रजिस्ट्रेशन प्रोससे पूरा करने के बाद जमाकर्ता लॉगिन वाले विकल्प पर जाएं। 
6- इसके बाद आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करें। और उसे भरें। 
7- मैं सहमत हूं पर क्लिक करें। ध्यान रहे है कि यहां आपकों बैंक डीटेल्स और जन्म तिथि आ जाएगा। 
8- अपनी रसीद के साथ क्लेव रिक्वेस्ट फॉर्म भर कर सोसाइटी का डीटेल्स साझा करें। 
9- सही डीटेल्स भरने के बाद आपको पोर्टल से क्लेम लेटर डाउनलोड करना होगा। इस पर अपनी एक पासपोर्ट साइज की फोटो लगाकर साइन करना होगा। 
10- इसके बाद उस लेटर को अपलोड करें। प्रोसेस पूरा होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें