Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee strengthens by 22 paise against dollar in early trade

रुपये में सुधार जारी, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 22 पैसा मजबूत

रुपये में लगातार सुधार जारी है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूती के साथ 72.38 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार रुपये में गिरावट को थामने के लिए सरकार द्वारा...

नई दिल्ली, एजेंसी। Thu, 27 Sep 2018 11:21 AM
share Share
Follow Us on

रुपये में लगातार सुधार जारी है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूती के साथ 72.38 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार रुपये में गिरावट को थामने के लिए सरकार द्वारा चुनिंदा सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाने से रुपये को संबल मिला है। सरकार ने बुधवार को 19 वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था। इसमें विमान ईंधन, एयर कंडीशनर इत्यादि शामिल हैं। गौरतलब है कि कच्चे तेल के बढ़ते दामों और रुपये के एतिहासिक निचले स्तर पर चले जाने से चालू खाते का घाटा लगातार बढ़ रहा है। सरकार ने बयान में कहा है कि बढ़ा हुआ शुल्क 26-27 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू हो गया है।

इसके अलावा निर्यातकों और बैंकों के डॉलर की बिकवाली करने एवं अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से भी रुपया को समर्थन मिला है। बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इसी साल तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। इसका असर भी डॉलर पर पड़ा। फेडरल रिजर्व ने कहा है कि वह दिसंबर में फिर से ब्याज दरें बढ़ा सकता है और तीन बार अगले साल और फिर एक बार 2020 में। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की मजबूती से 72.60 पर बंद हुआ था।
     

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें